कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी – सरपंच पुष्पा सोरी
- ग्राम पंचायत उरमाल में सरपंच पुष्पा सोरी के नेतृत्व में ग्रामीणों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, मितानिनों ने निकाली कोविड टीकाकरण जागरूकता रैली
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उरमाल में आज शनिवार को ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती पुष्पा सोरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के महिलाओं, स्वास्थ्य विभाग के मितानिनों ग्राम के लोगो के द्वारा कोविड टीकाकरण जनजागरूकता रैली निकाली गई, यह रैली पुरे गांव का भ्रमण किया और ग्रामीणों से कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक टीका लगाने को प्रेरित किया। रैली का मुख्य उददे्श्य कोरोना वायरस के बढते प्रभाव से नियंत्रण रोकथाम एवं बचाव कार्य में तेजी लाना है।लोगों को टीकाकरण किया जाना कितना आवश्यक है, इसके प्रति आम जनों को जागरूक किया गया। रैली में स्लोगन, नारा के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि कोरोना महामारी से किस तरह बचाव किया जाये।
टीकाकरण को महत्व देते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत उरमाल के सरपंच श्रीमती पुष्पा सोरी कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसलिए हम सबको टीकाकरण अवश्य रूप से कराना है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि शासन द्वारा जारी कोरोना कोविड – 19 गाईडलाईन का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करे साथ ही दो गज दुरी का पालन सेनेटाईजर करने की अपील की है। सरपंच श्रीमती पुष्पा सोरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण में शासन प्रशासन द्वारा लोगो को इस बीमारी से बचने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। हम सब की भी जिम्मेदारी है कि हम सब शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण करवाये।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य ईंद्रा बाई नेताम , उपसरपंच ओमप्रकाश जोशी, पंच नव्या साहू, जीरा बाई साहू, सुभद्रा यादव, ग्राम पंचायत के सचिव सुन्दरलाल खरे, रेाजगार सहायक नारायण सोम स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सतन ,कुंभकार,टिकेश्वर साहू, नागेश्वरी दीवान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से रेवती मंहरे सत्य सोम, निलेंद्री , अष्टमी , नोम कुमारी, छाबिना , वृंदा, रोशनी, कुंती, मंगलती, गोमती, प्रमिला साहू, भारती, नीलेंद्री एवं समूह के सदस्य, ग्राम संगठन के पद अधिकारी उपस्थित थे। मितानिन हेमलता, तिलो बाई, रेखा, चैती, खिलेश्वरी आदि उपस्थित थे।