वन भैंसा ने टैक्कर पर किया हमला, घायल का मैनपुर अस्पताल में इलाज जारी
1 min readमैनपुर। राजकीय पशु वन भैंसा राजा पिछले एक पखवाडे से उंदंती अभ्यारण्य के जंगल को छोड कुल्हाडीघाट के समीप जंगल में विचरण कर रहा है। लगातार किसानों के धान व मक्के के फसल को रौद कर नुकसान पहुचा रहा है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पिछले एक सप्ताह से वन प्रशासन को दिया जा रहा है। राजकीय पशु वन भैसा काफी महत्वपूर्ण है और तेजी से विलुप्त होती इन वन भैसों की निगरानी जहा विभाग द्वारा सेटेलाईट कालर आईडी लगाकर किया जा रहा है वही दुसरी तरफ प्रत्येक वन भैसा के पिछे 2-2 टैक्कर लगाया गया है जो वन भैसा की पल पल की जानकारी वन अफसरो तक पहुचाते है।
बुधवार को राजा नामक वन भैसा अपने टैक्कर पर हमला कर दिया। अपने नुकीले सिंग से टैक्कर के बाया जंघा को चिर डाला और पीठ पर चढ गया टैक्कर द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर उनके मदद् में पहुचे लोगो को देखकर वन भैसा उन्हे मारने के लिए दौडाया। वन भैसा जब जंगल की तरफ चले गया तो वन अमला ने घायल टैक्कर को बडी मुश्किल से मैनपुर अस्पताल तक पहुचाया, जंहा उनका उपचार किया जा रहा है। राजा नामक वन भैसा कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 953 बेसराझर कोकडी कछार में इन दिनों विचरण कर रहा है जिसकी पल पल की जानकारी एकत्र. करने वाला वन विभाग का टैक्कर बालचंद पिता धनुराम कपील जाति गांेंड उम्र 40 वर्ष ग्राम जिडार निवासी का आज बुधवार सुबह 9 बजे अचानक वन भैसा राजा से आमना सामना हो गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी एल आर पटेल ने घायल को तत्काल उपचार के लिए 5 हजार रूपये दिया साथ ही उपचार कराया जा रहा है।सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी कोमल बिसेन ने बताया कि आज वन भैसा के टैक्किंग करने वन विभाग से दस लोगो की टीम बेसराझर पहुचे थे।