राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत होंगे जिले में विविध कार्यक्रम
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
महिला बाल विकास के द्वारा पूरे जिले में सितंबर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। जिसका मुख्य लक्ष्य गभर्वती महिलाओं,महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से दूर करना है। इसके लिये आज जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें महीने भर का रोड मैप बनाकर कार्यक्रम की बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री मती संजुला शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक के कार्यक्रम की विस्तृत कैलेंडर जारी किया गया है।
इसमें ना केवल महिला बाल विकास विभाग बल्कि उनके साथ करीब 9 अलग अलग विभागों के साथ मिलकर राष्ट्रीय पोषण माह मनाने में सहभागिता होगी। उन्होंने आगें बताया कि इसके तहत मास मीडिया अभियान जिमसें रेडियो टीवी मोबाइल बीके माध्यम से बच्चे के प्रथम 1 हजार दिवस, एनीमिया, डायरिया, स्वच्छता एवं हाथ धुलाई, पौष्टिक आहार सम्बंधित नारो का लेखन का प्रचार प्रसार करना है। साथ ही प्रतिदिन की गतिविधियों को फेसबुक ट्विटर, व्हाट्सएप में प्रचार प्रसार शामिल है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्राथमिकता के आधार पर गृह भेंट करेंगे जिसके तहत अंतिम तिमाही, नवजात शिशु, कुपोषित बच्चों के घर जाकर बच्चों का वजन एवं साथ ही उन्हें आंगनबाड़ी द्वारा दिये जा रहें रेडी टू इट का सेवन करनें का आग्रह किया जायेगा। उसी तरह पोषण वाटिका का निर्माण प्रत्येक आंगनबाड़ी में किया जायेगा जिसके तहत आंगनबाड़ी के पास ही फलदार वृक्ष का रोपण एवं कुछ सब्जियों का रोपण कर बाड़ी का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे उद्यानिकी विभाग के सहयोग से किया जायेगा। इसके साथ ही कोविड 19 के संबंधी समस्त निर्देशों का पालन करते हुए बैठको का आयोजन किया जायेगा। कुछ बैठक डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से भी संपन्न किया जायेगा।
इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय के अधिकारी गण उपस्थित थे।