Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरीराम निषाद के नेतृत्व में बदरुद्दीनपुर में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती

1 min read

बदरुद्दीनपुर के प्रधान ने ग्रामसभा में अपने पैसे से वीरांगना की प्रतिमा लगवाने का किया संकल्प

सुलतानपुर

आज दिनाँक 15-08-2020 को सायं विकास खण्ड भदैयाँ क्षेत्रान्तर्गत बदरुद्दीनपुर गांव में पूर्व प्रधान हरीराम निषाद के नेतृत्व में सामाजिक न्याय की प्रतीक वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोस्ट सचिव रविकांत निषाद ने किया।

बदरुद्दीनपुर के प्रधान रामजी निषाद ने अपने पैसे से दुनिया की सबसे बड़ी देवी वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा अपने निजी पैसे से लगवाने का संकल्प व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि जयंती के माध्यम से शोषित-पीड़ित समाज के जन-जन को अवगत कराना है कि बहन-बेटियों के साथ हुए बलात्कार का बदला लेना समाज के भाईयों का फर्ज था, लेकिन भाईयों के भरोसे छोड़ने के बजाय बहन फूलन देवी ने अपमान का बदला खुद लेकर अपने समाज के भाइयों पर उपकार किया है तो बहन की धोखे से हत्या करने वाले को संरक्षण कौन दे रहा है ? और किस स्वार्थ में संरक्षण देने वालों का समाज के कायरों द्वारा समर्थन किया जा रहा है इस बात से भी समाज को अवगत कराना है।

विशिष्ट अतिथि डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम ने कहा 22 दिन तक वीरांगना की जयंती मनाने के निर्णय को व्यापक सकारात्मक परिणाम देखकर लगता है कि सोया हुआ मोस्ट समाज धीरे-धीरे जागना शुरु हो गया है।
जयंती कार्यक्रम में जिला संयोजक जीशान अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद, पूर्व प्रधान राम पियारे निषाद, अमृतलाल निषाद, जयप्रकाश निषाद, धर्मेंद्र निषाद, भूलेश्वर नाथ निषाद, प्रधान रामजी निषाद, हरिश्चंद्र निषाद, रामनरेश निषाद, राधेश्याम, गिरीश चंद, केशव निषाद, प. रमेश निषाद, शिवचंद, दूधनाथ निषाद, लालता प्रसाद निषाद, हनुमान प्रसाद, महंथ लाल निषाद, हरिलाल निषाद, शिवकुमार, विपिन निषाद, मुन्ना लाल निषाद, जीतू, दिनकर, महेश कुमार निषाद, रामप्यारे निषाद, पिंटू निषाद, जयराज निषाद, नन्हेलाल निषाद, राजाराम, आशु कुमार, राकेश कुमार, धर्मेंद्र निषाद, लल्लू निषाद, भरतलाल कुमार, दिलीप कुमार, भीमराज, मुकेश, हृदयराम, ओमप्रकाश, रवि कुमार निषाद, रमाकान्त सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *