Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राम बहादुर के नेतृत्व में भटपुरा में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती

1 min read

राम बहादुर के नेतृत्व में भटपुरा में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती

कल्याण संस्थान की अपील पर आगामी 31 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में अनवरत मनाई जा रही है फूलन देवी की जयंती ।

सुलतानपुर। आज दिनाँक 15-08-2020 को विकास खण्ड भदैयाँ अन्तर्गत भटपुरा गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में रामबहादुर (टिंकू) और अखिलेश निषाद के नेतृत्व में सामाजिक न्याय की प्रतीक वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि समाज से
नाउम्मीद होकर बहन फूलन देवी ने शोषण अन्याय का बदला लिया यह सत्य है कि दूसरा कोई फूलन जैसा बदला नही ले सकता किन्तु समाज पर हो रहे शोषण-अपमान को रोकने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से बहुमत का समाज बनाकर सदन में अपना ऐसा प्रतिनिधि भेजना होगा, जो समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बोलने और संघर्ष करने का साहस रखता हो।

जयंती समारोह को डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम, जिला संयोजक जीशान अहमद, राकेश कुमार निषाद ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में रमेश (भटपुरा), विनोद निषाद, अखिलेश, फिरोज अहमद, शीतलादीन, रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, फूलचंद्र कुमार, लाल बहादुर निषाद, कृष्ण कुमार निषाद, इंद्रमणि यादव, भोला पाल, मनोज पाल, देव नारायण यादव, गुड्डू पाल, कमलेश निषाद, सुभाष पाल, जगन्नाथ पाल, मोहम्मद मुईद, रिजवान अहमद, मोहम्मद अहमद, तौहीद अहमद, राजेश निषाद, महेश निषाद, पतिराम निषाद, घनश्याम निषाद, उमेश निषाद, सुरेश कुमार सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *