Recent Posts

February 28, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विश्व हिंदू परिषद के वयोवृद्ध नेता रोशन लालजी नहीं रहे

Veteran leader of Vishwa Hindu Parishad Roshan Lalji is no more

राउरकेला। राष्ट्रवादी नेता व राउरकेला में विश्व हिंदू परिषद की नींव रखने वालों में शामिल सेवाभावी धर्मपरायण 90 वर्षीय रोशन लालजी का बुधवार की शाम निधन हो गया। वे अपने पीछे बेटे सुशील रायजादा व दो बेटियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए।

Veteran leader of Vishwa Hindu Parishad Roshan Lalji is no more

गुरुवार की सुबह आठ बजे कोयलनगर सी ब्लॉक स्तिथ उनके आवास से वेदव्यास त्रिवेणी संगम के लिए अंतिम यात्रा निकलेगी, उनके निधन की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में संघ परिवार के सदस्यों ने उनके आवास पर पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति हार्दिक सम्वेदना प्रकट की। स्वर्गीय श्री रोशन लाल जी कोएलनगर बध्83 निवासी थे,आरएसपी में काम करते हुए संघ के साथ विश्व हिन्दू परिषद के लिये उल्लेखनीय कार्य किया। विहिप वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं राउरकेला में विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक के रूप में उन्हें जान जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *