Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधानसभा अध्यक्ष महंत ने किया राजिम माघी पुन्नी मेले का विधिवत शुभारंभ, महोत्सव स्थल पर कलाकरों ने बिखरे रंग

  • रामकृष्ण ध्रुव, राजिम

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में आज राजिम माघी पुन्नी मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है। चरणदास महंत ने महोत्सवस्थल पर भगवान राजीवलोचन की पूजा अर्चना कर मेले के शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने मंदिर पहुंचकर भगवान राजीवलोचन के दर्शन किए। प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अमितेष शुक्ल और धनेन्द्र साहू भी इस दौरान मंच पर उनके साथ मौजूद रहे।

वैसे तो सुबह त्रिवेणी स्नान के साथ ही राजिम माघी पुन्नी मेले की शुरुवात हो चुकी है। मगर मुख्य मंच से मेले की विधिवत शुरुवात शाम को महोत्सवस्थल से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने की।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयरियों को लेकर प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजिम श्रद्धा और आस्था की नगरी है। यहां से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ना केवल राजिम बल्कि छत्तीसगढ़ की धरती प्रेम, भाईचारा, सदभावना, एकता, श्रद्धा और धर्मिक आस्था का केन्द्र है। बाहर से जो भी व्यक्ति एक बार यहां आता है वह यहां के कल्चर से प्रभावित हुए बगैर नही रह सकता।

पर्यटन, धर्मस्व एवं न्यास मंत्री ताम्रध्वज साहू ने श्रद्धालुओं के यशस्वी मंगलमय जीवन की कामना करते हुए बताया कि राजिम आस्था का केन्द्र रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के माघी मेला का स्वरूप छोटा किया गया है। कार्यक्रम कम किए जा रहे है लेकिन उन्होंने अगले वर्ष इस आयोजन दुगने उत्साह के साथ बड़े पैमाने पर करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रदेश में छत्तीसगढ़ संस्कृति को विकसित करना अपनी सरकार की प्राथमिकता बताया।

अभनपुर विधायक अमितेष शुक्ल ने उपस्थित श्रद्धालुओं को माघी पुन्नी मेला की बधाई देते हुए बताया कि 2002 में उनके धर्मस्व मंत्री रहते हुए राजिम महोत्सव की शुरुवात हुई थी। उन्होंने बीच के कुछ सालों में इस मंच के राजनीतिकरण होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर यह आयोजन अपनी आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बनने की और अग्रसर हो रहा है।

राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि राजिम की भूमि बहुत पवित्र है, सदियों से यहां माघी पुन्नी मेला आयोजित होता आ रहा है। जो भी व्यक्ति इस क्षेत्र में सच्चे मन से मेहनत करता है भगवान राजीवलोचन उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *