ग्राम पंचायत सुन्दरावन को मिली नई कृषि साख सहकारी समिति की सौगात
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू के प्रयासों से पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुन्दरावन को नई कृषि साख सहकारी समिति की सौगात मिली है जिस पर लाभान्वित किसानों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक शकुंतला साहू के निज निवास में मुलाकात कर आभार जताया। नई समिति खुलने से आसपास के बड़ी संख्या मे किसानों को लाभ मिलेगा। धान खरीदी के दौरान लंबी दूरी तय करने से किसानों को राहत मिलेगी।संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने भी नवीन कृषि साख सहकारी समिति स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री अमरजीत भगत जी के प्रति आभार ब्यक्त किया है।
शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक किसानों को मिले इसके लिए विधायक जी निरंतर विभागीय मंत्रीगणों एवं अधिकारियों को पत्र ब्यवहार कर मुलाकात कर रही हैं।
इस अवसर पर रूपेंद्र चतुर्वेदी सरपंच सुन्दरावन, मेघा रेखचन्द भतपहरी, समारू पुरैना, कालीचरण चतुर्वेदी, हीरा सिंह आज़ाद, सुरेश सोनवानी, प्रकाशचंद चतुर्वेदी, बसंत कन्नौजे, परसराम आज़ाद बैंक अध्यक्ष, गिरीज़बाई ओगरे उपाध्यक्ष, ईश्वरी चतुर्वेदी, हीराराम बघेल, सियालाल बंजारे, सत्यवान साहू, गजानंद फेकर एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।