Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम पीपरछेड़ी कला पहुंचीं छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग की टीम श्रम कार्ड बनाने

  • गरियाबंद। रिपोर्टर गोलू वर्मा
  • श्रम कार्ड बनाने के लिए लोगों की लगी हुजूम ग्राम पीपरछेड़ी कला में

श्रम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को श्रम कार्ड की लाभ से अवगत कराकर ग्राम वासियों तथा आसपास के 10 ग्रामो कि लोगों की बनाई गई श्रम कार्ड और छत्तीसगढ़ शासन की श्रम कार्ड की लाभ से अवगत कराएं करवाई गई।

जिससे ग्राम वासियों को श्रम कार्ड बनाने में कठिनाई का सामना करना नहीं पड़ रहा है।

गौरतलब है कि श्रम कार्ड के लिए ग्राम से लगभग 25 किलोमीटर दूर जाने की बजाय आज ग्राम पंचायतों में छोटा शिविर लगाकर श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड को बनाई जा रही है। और कार्ड की महत्व को लोगों तक पहुंचाई जा रही है ताकि ग्रामों की छोटे छोटे कस्बों और अशिक्षित एरिया में सरकार के द्वारा श्रम कार्ड से लाभ मिल सके। लोगों में जो श्रम विभाग से समान एवं लाभा मिलती है वह छोटे ग्रामों में भी मिल सके।

श्रम विभाग से आए श्रम विभाग के कर्मचारी ढालेश साहू , राजेंद्र कुमार यादव, श्रम विभाग से देवचरण साहू, गणेश साहू, तथा श्रम विभाग कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी कला में बनाई जा रही है लोगों की श्रम कार्ड। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच गैंदलाल दीवान ग्राम पंचायत सचिव गैंदलाल एवं ग्राम पंचायत रोजगार सहायक घनश्याम साहू भी शामिल रहे। और ग्रामवासियों को श्रम कार्ड की से लाभ की अवगत कराएं।

2 thoughts on “ग्राम पीपरछेड़ी कला पहुंचीं छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग की टीम श्रम कार्ड बनाने

  1. Filmizlesene ile hızlı film izleme fırsatını yakala, en yeni ve iyi filmleri Full HD 1080p kalitesiyle online ve bedava izle. Rich Quagliato

  2. Do an individual mind if I offer a couple of your current posts as long since I provide credit in addition to sources back to your current blog? My weblog is usually in the same specialized niche as yours, and our users would benefit coming from some of the details you provide here. Remember to let me know when this ok with an individual. Thank you. Daren Wunderlin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *