Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तुम्हारी फाइलो में गाँव का मौसम गुलाबी हैं… मगर ये आँकड़े झूठे हैं …

1 min read
Village weather is pink in your files but these figures are false claims

MAHASAMUND- SHIKHA DAS

कोरोना वायरस मानव जाति पर अब तक का सबसे गँभीर खतरा हैं! जीवन के लिये मानवता को क्या करना चाहिए? सरकारों ने पँचायतो में FUND की कोई कमी नही होने दी हैं पर पँचायते क्या कर रही यह CEO जनपद को होशोहवास मे पता होना चाहिए?
पर ये क्या 14वे वित्त आयोग से बँटवा दिये 5रुपये का CINTHOL ! (वो भी कोरोना काल में पहली बार)
हद कर दी लाखागढ पँचायत ने !

SAVELON DETOL NEEM HURBAL नही CINTHOL
5 / का
CINTHOL बँटा 4 माह में पहली बार

LOCKDOWN के बाद कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज लाखागढ पँचायत मे |
10/ 11/12 बहुसदस्यीय परिवार को भी एक व छोटे परिवार को भी मात्र एक । पहली बार अमीर गरीब सबके दरवाजे पर 1 MASK व पाँच रू का 1 CINTHOL साबुन बाँटा गया WARD 16/15/18 । लोगों को बड़ा आश्चर्य सा लगा 5/का CINTHOL / 1सस्ती मास्क । लगा WHOकी कोई NEWGUIDE LINE आ गयी कि CINTHOL साबुन 5रुपये वाला ही USEकरे कोरोना सँक्रमण के दौर में । ले दे के पहली बार SANITIZER SPRAY हुआ बारबार NEWS लिखने के बाद। जो CINTHOL को भूल चुके उनको एक पँच के द्वारा बँटवा कर लाखागढ सरपंच सचिव ने TV MODEL के सँतूर विज्ञापनकी याद दिलवा दिया ।कोरोना सँक्रमण महाकाल महामारी के समय सरकार का स्पष्ट निर्देश सभी को पता हैं । ग्राम पँचायतो को ग्रामीणो मे शुरुआती दौर से HAND WASH /SANITIZER / MASK /जीवाणु सँक्रमण से बचाव हेतु DETOL आदि वितरण करने का निर्देश था पर WARDपँचो सहित कभी पँचायत ने इस दौर में जागरूकता का परिचय नही दिया ना गरज दिखाई जनता के प्रति कोई जवाबदेही पँचायत सचिव सरपँच उपसरपँच ने नही दिखाया।

गौरतलब हैं कि अमीर गरीब मध्यमवर्गीय सभी ने अपने रूप ये पैसे से DETTOL DETTOL साबुन / SANITIZER / अन्य HAND WASH /MASK आदि खरीदा व आज तक खरीद रहे । पर आज मात्र एक पाषॆद द्वारा पाँच रू का साबुन बँटवा कर तो लाखागढ पँचायत FORMALITY औपचारिकता निभाती नजर आयी । LOCKDOWN कोरोना महामारी घोपणा के बाद से आज तक बाकी पँचायत पदाधिकारियों सहित सचिव को किसी वाडॆवासी ने नही दिखा । लाखागढ पँचायत मे 4माह मे 1 बार भी SANITIZER SPRAY नही हुआ था तो इसका जिम्मेदार गैरजिम्मेदार पँचायत सचिव भी हैं और आज 4 माह बाद कुम्भकरण वाली नीँद टूटी तो शारीरिकसुरक्षा व सँक्रमण से बचाव हेतु मात्र 5 RS का CINTHOL साबुन ।

एकबारगी लगा कि मानो CINTHOL SOAP GROUP ने लाखागढ सरपंच सचिव पँचायत कोमल PUBLICITY का ठेका दे दिया हैं । मानो HEALTH DEPARTMENT की नई GUIDE LINE जारी हुई हो कि 5/का CINTHOL साबुन पूरा जीवाणु विषाणु मार देगा !?
लाखागढ में 18 WARD हैं

126 पँचायत की बड़ी तहसील हैं पिथौरा

पिथौरा जनपद के कुछ सरपंच सचिवो से इस प्रतिनिधि ने जानकारियाँ ली तो पता चला कि 14वेँ वित्त आयोग की राशि से MARCH से अब तक कई बार HAND WASH /DETOL / SAVELON/DETOL SOAP /SANITIZER बाँटकर सफाई के लिए जागरूक कि ये पर 5/का CINTHOL नही बाँटा, 10 रू का DETTOL साबुन ही बाँटा ।

IMPORTANT
14 वेँ वित्त आयोग की लाखों की राशि खचॆ करने के लिये सरपंच सचिव स्वतंत्र हैं ।इस कोरोना महामारी के समय जनस्वास्थय सँरक्षण में इनको खर्च करना हैं । यह सरकारी राशि हैं इस पर जनता का हक भी तो हैं और इस महामारी के समय सरपंच सचिव अमानत मे खयानत सा बरताव करते नजर आ रहे । आज 5/का CINTHOL देख कुछ लोगों को शर्मिन्दगी का अहसास हुआ कुछ ने कहा हमसे ले जाओ DETTOL साबुन ।

छग शासन व जिला प्रशासन ध्यान दे ऐसे CEO पर

CEO MR PRADIP PRADHAN जनपद पिथौरा की नगण्य व उदासीनता भरी रही कोरोना महासँक्रमण काल में लाखागढ पँचायत के प्रति
जो शहरी पँचायत हैं \ पिथौरा के आँगन में ही है पर CEO को याद ही नही रहा कि LOCKDOWN की घोषणा के बाद से जून तक SANITIZER SPRAY नही हुआ और 14वे वित्त आयोग की राशि से ना SANITIZER आदि कुछ भी किसी भी WARDSमें वितरित नही हुआ । इतनी बड़ी महामारी के बीच क्या जनपद CEO का लाखागढ पँचायत के लोगों के प्रति कोई उत्तरदायित्व नही था ? क्या सरपंच सचिव को उन्होंने कोई निर्देश नही दिया ? व आज 5/ का CINTHOL साबुन बाँट दो कहा क्या? अगर नही तो 14वे वित्त आयोग की राशि का सदुपयोग क्यों नही हो रहा?

CEO से MOBILE से सँपकॆ का प्रयास किया गया पर MOB RECEIVE नही किया ।
126 ग्राम पँचायत वाली पिथौरा जनपद एक बड़ी तहसील हैं महासमुँद जिला की जिसमें लाखागढ सटी हुई हैं पिथौरा से WALKING DISTANCE पर ।जबCEOकी नाक के नीचे की ग्राम पँचायत मे ये बदहाली का आलम तो बाकी 125 पँचायत की व्यवस्थाओं का अँदाज सहज ही लगाया जा सकता हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *