Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आनलाइन पब्जी गेम खेलते खेलते गांव की लकड़ी को हुआ राजस्थान शहर के लड़का से प्यार

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • प्रेमी के कहने पर प्रेमिका ने 50 हजार रूपये नगद तथा आभूषण चोरी कर पहुंचा राजस्थान
  • मामले की शिकायत मैनपुर थाने में किये जाने के बाद प्रेमी प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार और दोनो को भेजा गया जेल

मैनपुर – मामला थाना मैनपुर के अंतर्गत ग्राम मैनपुरकला का है दिनांक 29 जुलाई 2021 को सूचक निहाल सिंग पिता स्व0 सुन्दर सिग नेगी उम्र 71 साल ग्राम मैनपुरकला थाना मैनपुर पहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 28.जुलाई 2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर के रखे आलमारी खोलकर उसमे रखे 50,000 रूपये तथा आभुषण जिसमें चांदी का करधन, ऐठी ,पहुची तथा सोने के झुमके ,एक नग नेकलेस चोरी कर ले गया , ग्रामीण रिपोर्ट पर थाना मैनपुर मेेें अपराध क्रमांक 52/21 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था ।

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंद सिंह राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री रूपेश कुमार डाण्डे के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री हर्षवर्धन सिंह बैस एवं हमराह स्टाफ के संदेह के आधार पर जाडापदर के एक राईस मिल में ग्राम मैनपुरकला के एक संदेही लड़की लेश कुमारी पिता कुंदन नेगी उम्र 22 साल मैनपुरकला एंव उसके पति सुजल नंदवाना उर्फ गोंविद नंदवाना से चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर बताये कि ढेड़ वर्ष पुर्व मोबाईल में आॅनलाईन पब्जी गेम खेलते हुये दोनों एक दुसरे के सम्पर्क में आये जिस पर दोनो कि बात मोबाईल के जरिऐ होने लगी जिससे आरोपी युवक सुजल नंदवाना द्वारा लड़की लेश कुमारी को कहा गया कि वह उससे प्रेम करता है।

उससे शादी करेगा यह कहकर उसने लड़की लेश कुमारी को कोटा राजस्थान आने के लिये कहा साथ ही उसने लड़की को अपने घर से उसके पिता द्वारा बनाये हुये गहने ,तथा रूपये पैसे लेकर आने के लिये भी कहा जिस पर लड़की द्वारा उसे उसके पिता द्वारा किसी प्रकार का गहना उसकी शादी के लिये नहीं बनाना बताया किन्तु यह बताया कि उसके बडे पिताजी के बहु के पास आलमारी में उसने गहने देखे है जिस पर आरोपी युवक द्वारा उसे गहने चोरी करके ले आने की बात कही गई। आरोपी युवक के उकसाने पर लड़की ने अपने भाभी के कमरे की आलमारी खोलकर दिनांक 28 जुलाई 2021 को उसमे रखे 50,000 रूपये तथा आभुषण जिसमें चांदी का करधन, ऐठी ,पहुंची तथा सोने के झुमके ,एक नग नेकलेस चोरी कर अपने बैग मे रख लिया और चोरी किये गहने व पैसे को लेकर राजस्थान कोटा चली गई। राजस्थान कोटा जाकर चोरी किये गये गहनो को सोनार के दुकान कोटा राजस्थान में बेच देना बताये एवं गहने के बदले एक लाख 12 रूपये देना बताये जिसमें से अधिक रकम को घुमने फिरने खाने पिने मेें खर्च होना बताया है। आरोपियान लेश कुमारी एंव सुजल नंदवाना के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने व मेमोरण्डम कथन मे अपराध कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

उक्त विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मैनपुर हर्षवर्धन सिंग बैस ,प्रधान आरक्षक दिलीप सिन्हा, विनोद नरेटी, आरक्षक विक्रम साहु ,बिरबल नेताम ,नरेश निषाद , अजय राजपुत, पुरषोत्तम डहाटे एवं महिला स्टाप गायत्री यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *