Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संसदीय सचिव शकुंतला के प्रथम डोंगरीडीह आगमन पर सरपंच महेश्वरी एवं डोंगरा सरपंच धनकुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किये

संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू के प्रथम डोंगरीडीह आगमन पर सरपंच श्रीमती महेश्वरी पंकज घृतलहरे एवं डोंगरा सरपंच धनकुमार औधेलिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किये।

बलौदाबाजार

कसडोल विधानसभा की जनहितैषी विधायक सुश्री शकुंतला साहू संसदीय सचिव बनने के बाद प्रथम डोंगरीडीह आगमन शाम करीब 05 बजे पहुँचने पर ग्राम पंचायत डोंगरीडीह की सरपंच श्रीमती महेश्वरी पंकज घृतलहरे एवं डोंगरा सरपंच एवं अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष हाई स्कूल डोंगरा धनकुमार औधेलिया के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किये।

इस मौके पर सरपंच श्रीमती महेश्वरी पंकज घृतलहरे, डोंगरा सरपंच धनकुमार औधेलिया सहित युवा नेता लक्ष्मी नारायण पाटले, संगीत कठोत्रे ने संसदीय सचिव का मिठाई खिलाकर मुँह मीठा भी कराए।स्वागत उपरांत संसदीय सचिव ने डोंगरीडीह एवं डोंगरा सहित क्षेत्र की जनता का आभार जताया ।स्वागत समारोह के दौरान डोंगरीडीह से भगदन कैवर्त,तोता राम कुर्रे, सजन घृतलहरे एवं ग्रामीण व डोंगरा से सरपंच के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *