Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनपद सभापति के प्रयास से ग्रामीणों को अधेरे से मिला छुटकारा

ग्राम एनाशर महीनों से अधेंरे में डुबा रहा
मैनपुर। जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी के गृह ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम एनाशर में विगत कई माह से बिजली ट्रासफार्मर में खराबी आने के चलते यह गांव अधेरे में डुबा रहा। इस गांव के ग्रामीण कई बार इस समस्या से क्षेत्रीय विधायक  डमरूधर पुजारी को अवगत करा चुके थे, लेकिन अब तक बिजली ट्रासफार्मर में सुधार कार्य नहीं होने से ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने मजबूर हो रहे थे। यहां के ग्रामीण लगातार बिजली व्यवस्था मे सुधार कराने की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन आवेदन देकर थक चुके थे।

Villagers got rid of half-way through the efforts of District Chairman bijli

क्षेत्र के जनसम्पर्क में पहुंचे जनपद पंचायत मैनपुर के सभापति श्रीमती स्मृति ठाकुर को ग्राम एनाशर के ग्रामीणों ने बिजली ट्रांसफार्मर में खराबी आने की समस्या से अवगत कराया जिस पर जनपद पंचायत मैनपुर के सभापति श्रीमती स्मृति ठाकुर ने गांव की गंभीर समस्या को देखते हुए इस मामले से गरियाबंद जिला के कलेक्टर श्याम धावडे एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर तत्काल दो दिनो के भीतर ग्राम एनाशर में बिजली का नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली व्यवस्था बहल किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर को नया ट्रांसफार्मर लगाकर इस गांव में बिजली व्यवस्था बहल की गई, जिस पर ग्रामवासियों ने जनपद पंचायत के सभापति स्मृति ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत मटिया के आश्रित ग्राम मुनगापदर क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी के गृह ग्राम है और इसी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम एनाशर भी है, जहां पिछले दो महीना से बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी।

  • सभापति ने कलेक्टर के प्रति जताया आभार

जनपद पंचायत मैनपुर के सभापति श्रीमती स्मृति ठाकुर ने बताया कि ग्राम एनाशर में पिछले तीन माह से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से गांव में बिजली बंद हो गई थी और यहा गांव अधेरे में डुबा हुआ था। पिछले दिनों जब वे जनसम्पर्क में पहुंचे थे तो ग्राम एनाशर के ग्रामीणों ने उन्हे ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी दी। श्रीमती ठाकुर ने बताया कि इस समस्या से गरियाबंद जिला के कलेक्टर को अवगत कराया गया गरियाबंद जिला के कलेक्टर एवं बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्काल गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली व्यवस्था सुचारू किया गया है, जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *