Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी को मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने समस्या बताई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर । बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी आज सोमवार को मैनपुर पहुचे तो भाजपा कार्यकर्ताओ ने आत्मीयता से उनका स्वागत किया वन विभाग विश्राम गृह में क्षेत्रभर से पहुचे लोगो ने विधायक पुजारी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम गोबरा से बडी संख्या में पहुचे ग्रामीणो ने विधायक पुजारी को श्री रामचरित मानस सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया जिस पर विधायक पुजारी ने ग्राम गोबरा आने का आश्वासन दिया है।

गोबरा के ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत मैनपुर से छोटेगोबरा तक पक्की सडक का निर्माण कार्य कुछ वर्ष पहले किया गया है लेकिन अब तक पुल पुलिया का निर्माण नही करने से ग्रामीणों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है और गोबरा से तुमडीबाहर पक्की सडक निर्माण की मांग किया है। कई ग्रामों से पहुंचे ग्रामीणों ने वृध्दा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ ही आवास निर्माण एंव दुरस्थ वनांचल के ग्रामो में पट्टा नही मिलने की शिकायत किया। विधायक पुजारी ने सभी ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द समस्या समाधान करने का अश्वासन दिया है। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप, मोहित द्विवेदी, तुलसी राठौर, रमेश कुमार, रामसिंह, सुरेश यादव, दीपक कश्यप, रामचंद्र कुंजाम, संजय ध्रुव, गणेश सोरी, रामानंद कुंजाम सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।