Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्कूल के आहाता के अंदर वाले जमीन को कब्जा करने वाले धनेश कैवर्त के खिलाफ गॉव वालों ने खोला मोर्चा

1 min read
Villagers open front against Dhanesh Kaivart

मुवायना करने पर वाले पटवारी को धनेश कैवर्त द्वारा अवैध बेजा कब्जा किया हुआ मकान मिला

बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के करीब 40-42 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत कोट हैं। जहां की आबादी केवट (निषाद) समाज की बाहुल्यता है । वहाँ पर केवट (निषाद)जाति के ही धनेश कैवर्त नाम के व्यक्ति ने गांव के प्राथमिक विद्यालय के आहाता के अंदर वाली शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर स्वयं के लिए मकान बनाकर निवासरत है। अवैध कब्जाधारी धनेश कैवर्त के खिलाफ पूरे गॉव वालो ने विगत कुछ वर्षों से मोर्चा खोलकर मामले की शिकायत तहसील कसडोल, जिला कलेक्टर, प्रदेश के विधायक ,मंत्री से शिकायत कर अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगाए गए हैं।मामले की शिकायत पर विगत दिनों तहसील विभाग कसडोल से कोट गॉव के हल्का पटवारी जांच के लिए गॉव कोट पहुँचकर मौके का जांच मुवायना किये। मुवायना करने पर वाले पटवारी को धनेश कैवर्त द्वारा अवैध बेजा कब्जा किया हुआ मकान मिला । जिस पर गॉव वालों ने विगत कुछ वर्षों से लगातार शिकायत करते आ रहे हैं। इस संबंध में जांचकर्ता पटवारी राकेश ताम्रकार ने हमारे सवांददाता को बताया कि कोट के ग्रामीणों ने अवैध कब्जाधारी धनेश कैवर्त के खिलाफ पूर्व में शिकायत किये थे एवं वर्तमान जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।उसी निर्देश के आधार पर गॉव कोट पहुंचे थे तो शासकीय प्राथमिक विद्यालय के अहाता से लगा हुआ शासकीय भूमि है जिस पर धनेश कैवर्त ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिया है।मामले की जाँच रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार एवं जिला कलेक्टर को तलब करना शेष है।वंही शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा धारी धनेश कैवर्त के खिलाफ शिकायत करने वाले कोट के ग्रामीणों में गांव का प्रथम नागरिक के रूप में नवनिर्वाचित सरपंच शंकर लाल कैवर्त ने बताया कि गाँव स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर के आहाता के अंदर गांव का ही धनेश कैवर्त ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिया है जिसको हटाने के लिए अनेकों बार ग्राम स्तर पर केवट समुदाय के बीच बैठक लेकर समझाईस देकर हटाने को केवट समाज के गॉव प्रमुखों ने कहा था लेकिन बेजा कब्जा धारी धनेश कैवर्त ने सभी के बातो को अनसुना कर अपनी मनमानी पर उतारू है।आगे चर्चा की यह भी बताया कि मामले की शिकायत गॉव स्तर पर नही सुलझने पर तहसीलदार कसडोल एवं जिला कलेक्टर बलौदाबाजार को लिखित शिकायत देकर हटाने के लिए फरियाद किये हैं।सरपंच ने यह बात भी बताया कि उनके गॉव में केवट समाज की करीब 80 प्रतिशत बाहुल्यता है।और विद्यालय में विद्यार्थियों की सबसे ज्यादा संख्या केवट समाज का है।सरपंच ने यह भी कहा कि मामले पर कार्यवाही ग्रामीणों एवं बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिए जाएंगे।वंही मामले पर विद्यालय के प्रधान पाठक श्याम लाल राकेश ने भी बताया कि धनेश कैवर्त द्वारा अवैध रूप से बेजा कब्जा किये हैं जिससे आहाता निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है साथ ही जिस जगह पर कब्जा हुआ उस जगह पर आने वाले दिनों में अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण होता वह भी नहीं हो पा रहा है।गौरतलब हो कि शिक्षा का मंदिर ऐसा मंदिर है जंहा बच्चों का भविष्य संवरता है।ज्ञान की प्राप्ति का प्रमुख द्वार विद्यालय होता है।विधा के मंदिर के लिए यदि जगह का अभाव भी हुआ तो अनेकों लोगों ने अपनी खुद की जमीन को दान देने के लिए तैयार रहते हैं।लेकिन ग्राम पंचायत कोट गांव में धनेश कैवर्त द्वारा विद्यालय एवं समाज विकास में सहयोग तो दूर विद्यालय के आहाता के अंदर वाली भूमि को ही कब्जा कर मकान बना लिया गया है ।जिसके चलते एक छोर का आहाता निर्माण का काम रुक गया है।शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बना लेने से वर्षों से आहाता निर्माण की गति थम गया है।विद्यालय के आहाता के अंदर बने कब्जा किया गया मकान नही हटा तो ग्रामीण प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास शिकायत का मन बना रहे हैं ।जिला कलेक्टर बलौदाबाजार कार्तिकेय गोयल ने मोबाइल पर मामले की चर्चा करने पर बताया कि यदि ग्राम पंचायत का प्रस्ताव रिपोर्ट एवं जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही विद्यालय के आहाता के अंदर बने कब्जा हटाने का निर्देश दिए जायेंगे।अवैध कब्जाधारी धनेश कैवर्त का कहना है कि प्रकरण न्यायालय में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *