बीहड दुरस्थ वनांचल में बसे ग्राम भैसातरा पहुंचें कांग्रेस नेता जनक ध्रुव का ग्रामीणाें ने किया जोरदार स्वागत
ग्रामीणों ने कहा आज तक कोई भी विधायक, सांसद या जनप्रतिनिधि हमारे गांव नहीं आये, कांग्रेस नेता जनक ध्रुव ने समस्याआें का समाधान करने का दिया आश्वासन
रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीहड वनांचल में बसे गरबनतोला, गुजरा, हाथबाय क्षेत्र के दौरे पर छत्तीसगढ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री जनक ध्रुव को ग्रामीणाें ने बताया कि आज तक भैसातरा गांव में कोई भी सांसद विधायक आला अधिकारी नहीं पहुंचे है जिसके चलते यह गांव के ग्रामीण मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को तरस रहा है, ग्रामीणाें के मांग पर आज दोपहर 04 बजे जैसे ही आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव भैसातरा ग्राम पहुंचे ग्रामीणों ने जोरदार फुलमाला के साथ स्वागत किया।
गांव में रंगमंच में चौपाल लगाकर ग्रामीणाें की समस्या सुनी सरपंच भैयालाल ध्रुव ने कांग्रेस नेता जनक ध्रुव को बताया कि अब तक कोई भी सांसद विधायक और आला अधिकारी इस गांव में नहीं पहुंचे है, जिसके कारण सडक स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधाओं के लिए यह गांव तरस रहा है। गांव में पेयजल की गंभीर समस्या है। कहने को तो बिजली लगाई है लेकिन हफ्तों बिजली बंद रहता है, कोई देखने वाला नहीं है।
सरपंच व ग्रामीणाें के समस्याआें को गंभीरता से सुनने के बाद कांग्रेस नेता जनक ध्रुव ने जल्द ही इस गांव की समस्या से गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर प्रभारी मंत्री ताम्रवध्वज साहू को अवगत कराकर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता जनक ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार गांव गरीब आदिवासी किसानों के हित और विकास के लिए नित नये योजना संचालित कर लोगों तक योजनाआें का लाभ पहुंचाया जा रहा है। श्री ध्रुव ने कहा कि इस गांव में भी सरकार के सभी योजनाआें का लाभ ग्रामीणाें को दिलाया जायेगा।
कांग्रेस नेता जनक ध्रुव को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी गदगद नजर आए इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच भैयालाल ध्रुव, लालसिंह सोरी, ग्राम पंटेल, दुखूराम सोरी, दुलार सोरी, केशव राम, नेहाल सिंह नेताम, रामेश्वर नेताम, डूसूराम सोरी, बिरसिंग सोरी, सुंदर सोरी, धनेश सोरी, महेश सोरी, बिसेराम, किशनलाल सोरी, रामेश्वर नेताम, शालिक राम सोरी, चंदल सिंह नेताम, किशनु राम सोरी, जागेश नाग, रामबाई पटेल, केशर बाई नेताम, घसनिन बाई नेताम, धनेश्वरी नेताम, राधा बाई सोरी, महेश्वरी सोरी, चन्द्रिका सोरी, रेवती बाई सोरी, मोहन ध्रुव कलाराम सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।