Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अतिक्रमणकारियों की दबंगई, वनकर्मी को कान पकड़वाकर कराई उठक-बैठक

1 min read
Violation of the encroachers, got the forest workers to hold their ears and got a meeting
  • Shikha Das, Mahasamund

मारपीट करने के साथ ही फिर से निरीक्षण में आने पर दी जान से मारने की धमकी

अतिक्रमणकारियों की ऐसी दबंगई कि वनकर्मी को कान पकड़वाकर उठक-बैठक कराकर फिर से निरीक्षण पर आने से जान से मारने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं वनकर्मी पौधे को उखाड़ने से मना किया तो डंडे से पिटाई की गई। पीड़ित वनकर्मी ने अपने अफसरों को इसकी जानकारी दी। बाद इसके इसकी शिकायत थाने में की गई। मिली जानकारी के अनुसार छ.ग. राज्य वन विकास निगम बारनवापारा परियोजना मण्डल रायपुर के आरंग परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौंवाझर बीट मे नियमित वन सुरक्षा कर्मी के पद पर भुरू यादव दो वर्षों से कार्यरत हैं।

कल वह ग्राम बिरबिरा के कक्ष क्रं-829 मे वन विभाग द्वारा लगवाये गये सागौन रूट-शुट पौधा के देख रेख हेतु बिरबिरा नहर के पास गया था। वहां ग्राम पिरदा का भूषण साहू और उसके दोनों लड़के शुभम साहू एंव अरविंद साहू के द्वारा उक्त सागौन के रूट-शुट को फावड़ा एवं कुदारी से उखाडकर नुकसान पहुंचा रहे थे। तब उन लोगों को बोला कि सागौन के रूट-शुट को क्यो उखाड रहे हो तब तीनांे व्यक्ति एक राय होकर बोले कि हमारे द्वारा अतिक्रमण किये गये जमीन पर पौधा लगाने वाले वन विभाग के कौन होते हो और तुम हमलोगों को मना करने वाले कौन होते हो कहकर गाली गलौच कर मारने के लिए दौडे तब मै डर कर भागने लगा तो तीनों व्यक्तियों ने मुझे दौडा कर पकडे़ और बोले कि आज तुझे जान से मार देंगें। भूषण साहू और उसके लड़कों ने डंडे से पिटाई की। इतने से मन नहीं भरा तो दोनांे कान पकडवाकर उठक बैठक कराई और उनसे बोलवाया गया कि आज के बाद से यहां नही आउंगा और माफी भी मंगवाई गई। तब वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा और घटना के सबधं मे कुछ दुर जाकर फोन से रेंजर एम्ब्रोज एक्का व क्षेत्र रक्षक लोकेश साहू को जानकारी दी। बाद इसके इसकी रिपोर्ट तुमगांव थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने धारा 186, 294, 332, 353, 427, 506 बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *