विष्णुदेव सरकार ने एक और वादा पूरा किया – गरियाबंद जिले के 62 हजार 146 संग्रहकों को चरण पादुका किया गया वितरण
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । चुनाव से पहले भाजपा ने वायदा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर फिर चरण पादुका योजना प्रारंभ किया जायेगा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार और विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार का राज्य के तेंदुपत्ता संग्राहकों से किया गया एक और वादा पूरा किया गया है जिससे तेंदुपत्ता संग्रहको के चेहरे में खुशी देखने को मिल रही है। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर, देवभोग, फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबंद में कुद 62 हजार 146 लोगो को चरण पादुका का वितरण किया गया है जिसमें मैनपुर विकासखण्ड में 15 हजार 397, फिंगेश्वर में 5 हजार 913, देवभोग में 3 हजार 107, छुरा में 21 हजार 414 एवं गरियाबंद में 16 हजार 315 लोगो को चरण पादुका वितरण किये जाने की जानकारी वन विभाग द्वारा दी गई है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में चरण पादुका योजना को फिर से शुरू किये जाने का वादा किया था। ज्ञात हो कि चरण पादुका योजना की शुरूआत सन् 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह की सरकार द्वारा की गई थी लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद इस जनकल्याणकारी योजना को बंद कर दिया गया था। एक बार फिर भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद इस योजना को बहल करने का फैसला लिया गया है। चरण पादुका योजना के तहत तेंदुपत्ता एकत्र करने वाले संग्रहको हर वर्ष एक जोड़ी जूते या चप्पल मुफ्त दिये जाते हैं। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार द्वारा पुनः शुरू की गई यह योजना से तेंदुपत्ता संग्रहक परिवारो की गरिमा और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने 40 करोड़ रूपये खर्च कर राज्य के 12 लाख 40 हजार तेंदुपत्ता संग्रहक परिवारो की महिलाओ को योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है जिसे निशुल्क चरण पादुका वितरण किया जा रहा है।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा विष्णुदेव सरकार की प्राथमिकता हमेशा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक न्याय और सुविधा पहुंचाना है। तेंदुपत्ता संग्रहक परिवारो का राज्य की अर्थव्यवस्था और वनोपज आधारित आजीविका में अमुल्य योगदान है। चरण पादुका योजना हमारे सरकार के संकल्प पत्र का वादा था जिसे पूरा किया गया है।
- क्या कहते हैं अफसर
वन विभाग तेंदुपत्ता एसडीओ अतुल श्रीवास्तव ने बताया गरियाबंद जिले में 62 हजार 146 हितग्राहियो को चरण पादुका वितरण किया गया है जिसमें 90 प्रतिशत वितरण का कार्य हो चुका है।
