Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सुपोषण छत्तीसगढ़ बनाने के लिए विष्णुदेव सरकार दृढ़ संकल्पित – नंदनी नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर में सुपोषण माह के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन, बड़ी संख्या में नगर के लोग शामिल

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत मैनपुर में आज गुरूवार को पोषण माह के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन बाजार चौक सामुदायिक भवन में किया गया इस कार्यक्रम में मैनपुरखुर्द के सभी आगंनबाड़ी के कार्यकर्ता,सहायिका और बड़ी संख्या में महिलाए बच्चे शामिल हुए कार्यक्रम में अन्न प्रासन, वजन,स्वच्छता,पोषण आहार के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को स्वस्थ्य पोषण के बारे में समझाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती नदंनी नेताम ने पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया साथ ही गोद भराई में गर्भवती महिलाओं को सुपोषण रेटी टू ईट से बने खाद्यान भेट किया गया।

बच्चों का अन्न प्रासन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कर टीकाकरण किया गया आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नंदनी नेताम ने कहा राज्य सरकार द्वारा पोषण माह का जो आयोजन किया जा रहा है। स्वस्थ्य के दृष्टी से अत्यन्त महात्वपूर्ण है कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे इसके लिए केन्द्र के नरेन्द्र मोदी एवं राज्य के विष्णुदेव साय द्वारा पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस माह का उद्देश्य बच्चों की उचित देखभाल, पोष्टीक आहार,दस्त से बचाव, और एनिमिया की रोकथाम के लिए अभिभावकों को जागरूक करना है जिसके तहत यह कार्यक्रम का अयोजन लगातार किया जा रहा है।

श्रीमती नेताम ने आगे कहा पोषण माह अभियान के तहत आईए हम सब मिलकर संकल्प ले कि इस अभियान में शामिल होकर साथ मिलकर कुपोषण मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल कर सकते है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुपरवाईजर कुमारी साहू,दुलेश्वरी पटेल,श्यामा नागेश,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐवती कश्यप,बिलासो ध्रुव,मनीषा साहू,लक्ष्मी कश्यप,प्रेमलता सिन्हा,सरोज चतुर्वेदी,हनीता नायक,गुड्डी पटेल,उर्मिला कश्यप,श्यामा बाई ध्रुव,प्रतिभा पटेल,प्रमिला,डाली बाम्बोड़े,सविता,कुमारी बाई, कौशिल्या, सुशिला, राधिका,भावना, इन्दु ठाकुर, भगवती,कविता, देवी निलेश्वरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बिलासो ध्रुुव एवं अभार प्रदर्शन ऐवती कश्यप ने किया।