Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक शंकर उराम ने नुआगांव का दौरा कर लिया विकास का जायजा

1 min read
Visited the development of Nuagaon

बीरमित्रपुर। नुआगांव ब्लाक के विभिन्न ग्रामपंचायत के विभिन्न अंचलों को शनिवार को विधायक शंकर ओराम गस्त लगाए।विधायक श्री ओराम पहले कंदरकेला गांव पंचायत के बनेईलता गांव के गांववासियों के विभिन्न समस्यों के बारे चर्चा किया। उसके बाद बांसजोर में एक पौधा रोपण में शामिल होकर बोले कि पौधा रोपण करने के साथ इसका रखरखाव के लिये करने का जिम्मेदारी ले।

Visited the development of Nuagaon

विधायक हातीबाड़ी उच्च विधालय का भी गस्त लगाए। वहां उन्होंने स्कूल के प्रबंधंक प्रधान शिक्षिका संजूश्री भुइयां तथा शिक्षिकायों के साथ भी चर्चा किया। छात्र-छात्राओं के अनुसार शिक्षिक हैं या नही उस बारे भी विधायक जानकारी ली। विद्यालय  के विभिन्न समस्यों के बारे समझे।उसके बाद पंचायत  समिति कॉलेज, ओडिशा आदर्श विद्यालय, जाहाडिटोली, भोजपुर आदि अंचलों का गस्त लगाया और वहां क ा समस्यों से अवगत हुए।इस गस्त में विधायक के साथ इंद्रिश कुल्मा,अरूण पाणीग्राही, मंगरू कुजूर, प्रसंन दास, उमेश सिंह व विकास सेठी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *