यूथ संस्कार फाउंडेशन के दिव्यांग राइटर पैनल के स्वयं सेवकों का किया गया सम्मान
1 min read- बिलासपुर से प्रकाश झा
बिलासपुर: यूथ संस्कार फाउंडेशन के दिव्यांग राइटर पैनल के स्वयं सेवको का तिफरा स्थित ब्रेल प्रेस में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सर्टिफिकेट मोमेंटो गुलदस्ता औऱ बेच लगा कर सम्मान किया गया ।
राइटर पैनल प्रमुख पायल ठाकुर ने बताया कि दिव्यंजनो को शिक्षा ग्रहण करने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए दिव्यांग राइटर पैनल का गठन किया गया था जिसके माध्यम से दिव्यंजनो के स्कूल कॉलेज व प्रतियोगी परीक्षाओं में राइटर सहायक पढ़ाई सामग्री रिकॉर्ड करने व उन्हें परीक्षा केंद्र से लाने लें जाने में मदद करने वाले स्वयं सेवकों को संस्था प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया करती है। इस वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सयुक्त तत्वाधान में 35 स्वयं सेवकों का सम्मान मोमेंटो गुलदस्ता पेन व सर्टिफिकेट दे कर शहर विधायक शैलेष पांडेय समाज कल्याण संयुक्त संचालक खलखो जिला पुनर्वास अधिकारी इत्यादि के उपस्थिति में किया गया।
अतिथियों ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए सम्मानित सभी स्वंय सेवको को बधाई ज्ञापित किया।
सम्मानित होने वाले स्वयं सेवक
अनुकृति शर्मा, पल्लवी राव, लीशा महल, ट्विंकल देवांगन ,अदिति शर्मा दीप मानिकपुरी ,सौम्या पांडेय, लीला मिंज ,इशिता चक्रबर्ति ,सागर मोरया, रोहन दुबे ,प्रकाश चंद्राकर ,राकेश भगवा मनीष ,कविता कौशिक, प्रकृति शर्मा ,आयुष श्रीवास ,अपर्णा भाईसवाडे ,सैंकी जैन ,अभय दुबे ,रेनु गौतम ,मेघा पहाड़ी ,दीक्षा कश्यप ,पूजा वैष्णव ,आकांक्षा यादव, दीपक साहू ,रिमझिम ,अग्रवाल आकृति शर्मा ।कार्यक्रम आयोजन में सहयोग ज्ञान चंद पटेल व मनुराज दीप इत्यादि का रहा।