सामन्ती सोच व वोट के सौदागरों की दुरभिसंधि ने लोकतन्त्र का उद्देश्य ही बदल दिया – श्यामलाल
1 min readसुलतानपुर। आज 4/9/2019 को देवलपुर (कुड़वार) में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में राम चन्द्र यादव फौजी के नेतृत्व ‘सारे बन्धन तोड़ो मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो’ का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को लोकतन्त्र नामक अद्भुत शस्त्र का प्रयोग ऊँच-नीच पर आधारित सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के लिए दिया था किन्तु सामन्तवादियों व वोट के सौदागरों की दुरभिसन्धि, लोकतन्त्र को लालच व व्यक्तिगत हैसियत बढ़ाने का साधन बना दिया। समाज को लोकतन्त्र के उद्देश्यों से अवगत कराकर ऊँच-नीच की भावना पर आधारित सामाजिक व्यवस्था को नष्ट करने के लिए वोट नामक शस्त्र का प्रयोग करने की समझ पैदा करनी होगी।
मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि हमें नाली, नाबदान, खडन्जा व अपने पड़ोसी को नीचा दिखाने में उलझने के बजाय अपने आत्म सम्मान के लिए संघर्ष करना चाहिए। सम्मेलन में मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम उजागिर (नेवी वाले), मोहम्मद हाशिम, रामचन्द्र यादव, बीडीसी बाबूराम, बृजलाल यादव, आस नारायण, बाबूलाल यादव, श्रीनाथ यादव, संतोष यादव, हरिश्चन्द्र यादव, श्यामलाल कोरी, सीताराम यादव, रामकुमार यादव, अजय कुमार, लवकुश, राकेश कुमार यादव, आद्या प्रसाद यादव, हृदयराम, रजनीश यादव, राजकुमार यादव, शिवम यादव, मंगल यादव, समरजीत यादव, प्रदीप यादव, संदीप, कुलदीप कुमार, रमेश कुमार कोरी, राम आनंद, बैजू, पूर्व प्रधान जगमोहन यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।