मतदान के प्रति दिव्यांग, वयोवृद्ध और नये मतदाताओं में भी भारी उत्साह
1 min read
मुंगेली/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण में मुंगेली जिले के जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र में हो रहे मतदान में विभिन्न मतदान केंद्रों में आम मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग, वयोवृद्ध और नये मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग किया जा रहा है।
मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी जा रही है। मतदाताओं द्वारा मतदान के लिए अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ मतदान करने पहुंच रही है। मतदाताओं द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए किये गये व्यवस्था पर अपनी प्रशंसा व्यक्त किया जा रहा है।