Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

व्यासदेव हाई स्कूल में समारोहपूर्वक सोल्लास मनायी रजत जंयती

Vyasdev High School Celebrates Silver Festival

राउरकेला।  गुरूपूर्णिमा के अवसर पर महार्षि व्यासदेव का जन्मउत्सव पर स्कूल की स्थापनी 1994 को हुआ था, जिसके 25 वर्ष पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व जिला गवर्नर विनोद मोहंता मुख्य अतिथि व उपजिला गवर्नर राकेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर महापात्र, गिरिश चंद्र पंडा, गोरखनाथ श्रीवास्तव, संस्थापक सदस्य अभिराम मिश्र, धनेश्वर बेहरा, रघुनाथ बेहरा, स्मिता महांती, तुलसी राम, रामचंद्र शाह, कुंज किशोर सिंह, भीमसेन कुजूर आदि मंच पर उपस्थित थे।

Vyasdev High School Celebrates Silver Festival

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के कृषि विकाश शाखा ने स्कूल को कम्प्यूटर सेट प्रदान किया।  प्रमोद कुमार प्रधान ने स्कूल को माडल स्कूल के रूप में स्थापित करने को कहा।  लायन राके श कुमार सिंह ने कहा की स्कूल में आवश्यक कक्षा निर्माण का  लक्ष्य रखा गया है।  मुख्य अतिथि ने छात्रों को कड़ी महेनत करने को कहा।  इस अवसर पर पांच पत्रकारों को सम्मानित किया।  पूर्व छात्रों में पांच छात्रोंं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।  कार्यक्रम का मंच संचालन प्रफुल चंद्र बारिक ने किया।  कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्रगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *