Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आकाश के प्रतिभा को आकाश तक पहुंचाने किसी मसीहा का इंतजार

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • मैनपुर देवभोग क्षेत्र का उभरते रैपर सिंगर आकाश प्रधान के नो करप्शन विडियो यूट्यूब चैनल में मचा रहा है धुम
  • रायपुर के महापौर एजाए ढेबर ने भी आकाश प्रधान का किया उत्साहवर्धन
  • प्रतिभाशाली रैपर आकाश प्रधान गरीबी के चलते दुसरे के मोबाईल से विडियो रिकार्ड कर सोशल मिडिया में करते है शेयर

मैनपुर – कलाकारो के कला जन्मजात होती है, उसे निखारने का मौका मिलनी चाहि।, ऐसा ही एक आर्थिक रूप से असक्षम रैपर सिंगर आकाश प्रधान लगातार सामाजिक चेतना एवं वर्तमान राजनैतिक हलचलो के साथ ही राज्य देश में शांति स्थापित,बाल श्रमिक कार्यरत पर रोक,बस्तर नरसंहार बंद करने पर्यावरण सुरक्षा, भ्रष्टाचार रोकने हेतु (नो करप्शन) सहित राज्य देश में शांति स्थापित के लिए लगातार अपने यूट्यूब चैनल आकाश प्रधान के माध्यम से रैपर सांग वीडियो बनाकर किसान मजदूर युवा व्यापारी अधिकारी कर्मचारी राजनेता सहित शासन प्रशासन को लगातार जन जागृति संदेश देने का सिलसिला जारी है। जिसे खूब सराहा जा रहा है।

अभी वर्तमान में नो करप्शन भ्रष्टाचार पर रोक यूट्यूब चैनल में धूम मचा रहा है।जिसे स्वयं राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने बहुत बढ़िया देवभोग के लाल ऐसा कहते हुए फेसबुक और ट्विटर अकाउंट में टवीट् कर लाइक शेयर किया है। इसके साथ ही आकाश प्रधान को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने भी उत्तरोत्तर प्रगति का आशीर्वाद दिया है।

लगातार इनके रैपर सांग को लोग पसंद तो कर रहे हैं, लेकिन दुखद बात है कि आर्थिक स्तर पर आकाश प्रधान मजबूत होते तो स्टूडियो में जाकर रैपर सांग में म्यूजिक डालकर प्रोफेशनल हिसाब से लांच कर लाखों लोगों का पसंदीदा चहेता हो पाते लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है, जिसका दुख गरीब आकाश प्रधान को सता रहा है। दूसरे के मोबाइल में वीडियो बनाकर संदेश देने वाला आकाश प्रधान को बहुत आगे बढ़ने का शौक तो है। लेकिन गरीबी के चलते ऐसा नहीं कर पाने का भी सदमा है, मजदूर परिवार में जन्म लेकर 12वीं प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण रैपर सिंगर का आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण घर पर ही रहकर दूसरे के मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मिडिया पर शेयर करते है, आकाश प्रधान को शासन प्रशासन स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नेक दिलों से सहयोग की अपेक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *