Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सती नाला में पुल निर्माण एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर 30 अगस्त को चक्काजाम की चेतावनी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ग्राम पंचायत आमदी के सरपंच आत्माराम मरकाम एवं ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के दूरस्थ वनांचल दर्रीपारा मुख्यमार्ग में सती नाला में पुल निर्माण एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी दिया है। ग्राम पंचायत आमदी के सरपंच आत्माराम मरकाम, दर्रीपरा सरपंच राजकुमार सोरी, दसपुर के सरपंच नरेन्द्र ध्रुव, रावनडिग्गी के सरपंच भादुराम, कोसमी के सरपंच तिरथराम, जोबा के सरपंच श्रीमति एक्ता सोम, खुरसीपार सरपंच रोहित मरकाम, बेनपुरा के सरपंच वालेश मरकाम एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया हमारे क्षेत्र के सती नाला में लंबे समय से पुल निर्माण की मांग किया जा रहा है लेकिन अब तक पुल निर्माण नहीं किये जाने के कारण बारिश के दिनों में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश होने पर आवागमन अवरूद्ध हो जाता है। कई बार समस्या से अवगत करा चुके है हर बार समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि चंदनबाहरा डेम निर्माण, कोसमी से बिन्द्रानवागढ सड़क निर्माण, बिन्द्रानवागढ़ एवं रावनडिग्गी से गोबरा तक सड़क निर्माण, कोसमी डेम मरम्मत कार्य व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कई बार शासन प्रशासन से मांग करने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण मजबूरन ग्रामीणों द्वारा आंदोलन चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में गरियाबंद कलेक्टर के नाम ग्रामीणों ने आवेदन भी दिया है।