Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आठ दिनों से तुषरा में पानी आपूर्त्ति बंद

1 min read
Water supply stopped in Tushara for eight days

तीन के भीतर समाधान ना हुआ तो अनशन की चेतावनी
बलांगीर। बलांगीर जिला में आई भयानक बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला के सर्वाधिक गुड़भेला जिला प्रभावित हुआ है जिसमें गुड़भेला ब्लॉक एवं तुषरा एनएसी शामिल है। तुषरा श्हर के दोनों किनारों पर स्थित तेल नदी सोनगढ़ नदी में बाढ़ के कारण शहर की स्थिति बेहाल हो गया है।

Water supply stopped in Tushara for eight days

तुषरा में सोनगढ़ नदी से जल अपूर्त्ति होता है। जबकि बाढ़ के कारण विभिन्न स्थानों पर पाईप, बिजली का खंबा उखड़ जाने के कारण जल आपूर्र्त्ति में रूकावटों आ रही है। पिछले आठ दिन से तुषका के निवासियों को पानी का एक बूंंद लिए तरसना पड़ रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग धीमी गति से उद्धार कार्य कर रही है। इसलिए देर होने की लोगों ने श्किायत की है। तुषरावासियों के दुर्दशा को देखते हुए बलांगीर नागरिक कमेटी महासचिव विष्णु प्रसाद केडिया विभागीय निर्वाही यंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन प्रदान किया है। तीन दिन के भीतर जल अपूर्त्ति ना किया गया तो उनके कार्यालय के सामने अनशन करने हेतु श्री केडिया ने चेतावनी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *