पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने संघर्ष करेंगे – लोकेश्वरी नेताम

- शेख हसन खान, गरियाबंद
- उदंती अभ्यारण्य के ग्राम देवझरअमली, अमाड़, करलाझर, नागेश में लोकेश्वरी नेताम का जोरदार स्वागत
गरियाबंद । उदंती अभ्यारण्य के भीतर निवास करने वाले आदिवासी ग्रामीण आजादी के सात दशक बाद भी मूलभूत बुनियादी सुविधाओ के लिए तरस रहे है गांवो में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की कमी है सड़क नही होने के कारण भारी परेशानियो का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने संघर्ष करेंगे उक्त बाते जिला पंचायत गरियाबंद के नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा। लोकेश्वरी नेताम के लगातार भारी मतो से तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद आभार प्रदर्शन करने उदंती अभ्यारण्य के अंदर बसे ग्राम देवझरअमली, अमाड़, करलाझर, नागेश, साहेबिनकछार पहुंचे श्रीमती नेताम का ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उदंती अभ्यारण्य में स्थित हमारे गांवो में बिजली नही लगी है जिसके कारण बच्चो को पढ़ाई में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही गांवों में सौर ऊर्जा लगाया गया है लेकिन वह रात में पूरा नहीं चलता जिसके कारण अंधेरे में जीवन यापन करने मजबूर हो रहे है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य को बताया कि पेयजल, स्वास्थ्य और सड़क की भारी समस्या है।
जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने सभी ग्रामीणों को आस्वस्थ करते हुए कहा यहां जो भी समस्या है उन समस्याओं के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और जरूरत पड़ेगी तो आंदोलन भी किया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच चैतीबाई नागेश, खेलसिंह मरकाम, सोहद्रा नेताम, सरिता ध्रुव, मदनलाल यादव, एवन यादव, भुवन राम, जोगोराम, परमेश्वर नेताम, सुकराम, महेश मरकाम, संतोष नेताम, बरन नागेश, रामबाई, हिरण मरकाम, पदुलोचन नागेश, खिरसिंह, मनमोहन ंिसंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।