Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीए में आईपीसीसी परीक्षा के सर्वभारतीय टॉपर ज्योति का स्वागत

1 min read
Welcome to the Indian Topper Jyoti

राउरकेला। राउरकेला की युवती ज्योति अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउंटस के आईपीसीसी परीक्षा में 408 नंबर लाकर देश में दूसरे टॉपर होकर राउरकेला के  लिए गौरव बढ़ायी है।ज्योति अग्रवाल को प्रशिक्षण देने वाले अनुष्ठान पाठशाला की ओर से उनका स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्थानीय उदितनगर स्थित शिक्षा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में निर्देशक सोनू अग्रवाल ने ज्योति को शिक्षानुष्ठान की ओर से स्वागत प्रदान किया गया।

Welcome to the Indian Topper Jyoti

अन्य सफल शिक्षार्थी  सिध्दि अग्रवाल,निकी गर्ग ,गौरव गोयल,विशाल अग्रवाल,शुभम,सेनापति को भी स्वागत किया गया।पहले से इस शिक्षानुष्ठान के जरिए 11 शिक्षार्थी इस परीक्षा में सफल होने की बात कही।गत छह वर्षो में आशिष दास ,अमन अग्रवाल,विनय सिंह,विनय जैन आदि सर्वभारतीय र्याक  हाशिल कर चुके है।वही ज्योति सभी से  आगे रह कर राउरकेला तथा शिक्षानुष्ठा के लिए गौरब बढ़ाने का बात कही।ज्योति जगदीश अग्रवाल तथा रेखा अग्रवाल की पुत्री है। इसके अलावा उसे शहर के अलग-अलगद जगहों  से भी शुभेच्छा तथा अभिनंदन ज्ञापन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *