Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

3 दिसम्बर को पश्चिम ओड़िशा स्तरीय तेरापंथी मंगलभावना समारोह

West Odisha Level Terapanthi Mangalbhavana Function

कांटाबांजी। ओड़िशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री प्रवलयशाजी ठाणा 3 के लातूर की और विहार की मंगलकामना करने हेतु तेरापंथ भवन कांटाबांजी  मे तीन दिसम्बर मंगलवार को  प्रात: 9 बजे  पश्चिम उड़ीसा स्तरीय मंगल भावना समारोह  कार्यक्रम का आयोजन करेगा यह प्रांतीय मंत्री विनोद जैन (बनमाली) ने बताया। आचार्य श्री महाश्रमण की  सुशिष्या साध्वी श्री प्रवलयशाजी ठाणा 3 टिटिलागड़ की सफल चातुर्मास संपन्न कर गुर दर्शन हेतु ओड़िशा से लातूर ( महाराष्ट्र) की ओर प्रस्थान कर रही है।

West Odisha Level Terapanthi Mangalbhavana Function

साध्वी वृंद की आगे की मंगल यात्रा हेतु  तथा पुज्य प्रवर के 2021 के रायपुर मर्यादा महोत्सव के विषय पर चर्चा करने इसी दिन रायपुर मर्यादा महोत्सव समिति  के अध्यक्ष महेन्द्र धाड़ीवाल अपनी टीम के साथ कुछ महत्वपूर्ण चर्चा करने हेतु कांटाबांजी पहुंचेंगे। प्रांतीय सभा ने पश्चिम उड़ीसा के समस्त श्रावक समाज से विनम्र निवेदन  किया है कि वे  इस मंगल भावना समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर साध्वियों के मंगलवचन का श्रवण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *