Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

व्हाट्सएप ग्रुप हमर सुघ्घर गांव तुरमा में पदाधिकारियो का हुआ गठन, अध्यक्ष गुरुचरण साहू बने

1 min read

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

विकासखण्ड बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुरमा में पिछले कई वर्षों से राज्यस्तरीय डांस प्रतियोगिता ,हिन्दू पर्व व ग्रामीणों के मंशानुसार बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता रहा है वही आज दिन सोमवार को पदाधिकारियो का नई सिरा से गठन किया गया.

वही व्हाट्सएप ग्रुप हमर सुघ्घर गाँव तुरमा के पदाधिकारियों का विस्तार संरक्षक- श्री ओमप्रकाश पैंकरा,सहसंरक्षक- श्री मुकेश पैंकरा, अध्यक्ष- श्री गुरुचरण साहू,उपाध्यक्ष- श्री जनक पैंकरा, सचिव- श्री भुवन निषाद,सहसचिव- श्री प्रेम ध्रुव,कोषाध्यक्ष- श्री डेविड प्रजापति, सहकोषाध्यक्ष- श्री कन्हैया साहू, प्रवक्कता- श्री केशव साहू,संगठन मंत्री- श्री दुर्गेश पैंकरा,सलाहकार- श्री परस देवांगन,मीडिया प्रभारी- श्री टिकेश्वर देवांगन एवं राजेश साहू ,लहाराम पैकरा,उमा पैकरा ,पुनीत साहू ,शीतेंद देवांगन,रूपेश प्रजापति,सुरेंद्र पैकरा,विजेंद्र साहू ,विनोद साहू ,लोकेश्वर साहू ,हेमकिरण साहू ,रोहित साहू ,अमित पैकरा,मुकेश देवांगन,नीलेश साहू ,करन साहू ,जय साहू ,करण ध्रुव ,मन्नू पैकरा ,मोहन साहू ,नरेंद पैकरा ,कीर्ति ध्रुव,शिव साहू ,अविनाश प्रजापति ,पूरेन्द देवांगन,संतोष निषाद,योगेश देवांगन,संजू साहू,पूनम साहू
डगेश्वर साहू और ग्रुप के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही व सर्व सहमति से संगठित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...