Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ममतामयी मिनीमाता के पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने अमीत जोगी राजिम पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • छत्तीसगढ प्रदेश में लगातार युवाओं के साथ छल हो रहा है, बेरोजगार युवको को बेरोजगारी भत्ता नही दिया जा रहा है – अमित जोगी

गरियाबंद। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एंव मरवाही पूर्व विधायक अमित जोगी का राजिम में आगमन हुआ तो पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, प्रथम महिला सांसद ममता मयी मिनी माता के पुण्य तिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में शामिल होने अमित जोगी पहुंचे थे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवसिंग रात्रे ,युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू , अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदय चरण बंजारे, रूखमणी साहू अध्यक्ष महिला जिला रायपुर संजू गृतलाहरे ,जेठू राम कोसरे ,भुनेश्वर निषाद,रमेश गोयल के उपस्थिति में मिनी माता की पुण्यतिथि में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ,इस दौरान जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश में लगातार बेरोजगारी और मंहगाई बढ रही है, गरीबों का आवास नही बन पा रहा है, पिछले साढे तीन वर्षो में भुपेश बघेल के सरकार में गांव गांव शराब बिक रही है और जनता परेशान है, धरातल में कोई विकास कार्य नही दिखाई दे रहा है, श्री जोगी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में सभी से अपील किया छत्तीसगढ का एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस की सरकार बनाना है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप साहू , उदयचरण बंजारे ,मंनोज बंजारे , रुखमणी साहू ,किरण उबेलाल टण्डन, संजू घृतलहरे ,देवसिंग रात्रे , भुनेश्वर निषाद ,हरीश साहू , जेठू राम कोसरे,एन के सक्सेना , रमेश गोयल,दिशांक चंद्राकर,पंकज निर्मलकर, , राज कुमार परमार ,बिशामप्रसाद कोसरे वेदप्रकाश साहू ,.सौरभ देवांगन.चंदन कंडरा. तुषार धीवर. प्रेमशंकर सेन. ऐश्वर्या साहू छोटू पटेल. यशवंत वर्मा. राजकुमार परमार. सत्येंद्र साहू ,हेमसिंह तारक ,सन्तु यादव,प्रशांत सोनवानी,मुकेश ध्रुव,रजनीश चंदनिया,संतोष मारकंडे जी,देव ध्रुव , रामसाय कंवर,रामशरण पुरैना फागेंद्र खुटे , तुलाश जांगड़े, ऋतु भारती, दिनेश रात्रे , टाकेश यादव, हिरामन निषाद, खुमान यादव, तुलश निषाद सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।