जब भाजपा – कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिद्वंदी बड़े नेता एक मंच पर साथ साथ नजर आए
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । गरियाबंद जिले से एक खूबसूरत तस्वीर निकलकर सामने आई है जिसमें कांग्रेस और भाजपा के तीन बड़े दिग्गज नेता क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीर मुद्रा में चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है और लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
यह तस्वीर मैनपुर में आयोजित ब्लाक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का है जिसमें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा के पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी, भाजपा सरकार की पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी एवं कांग्रेस के वर्तमान विधायक जनक ध्रुव तीनो दिग्गज नेता एक मंच में एक साथ बैठकर क्षेत्र की किसी गंभीर समस्या पर आपस में चर्चा करते दिखाई दिए। बता दें कांग्रेस और भाजपा के ये नेता राजनीति पार्टी के लिहाज से एक दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव को भारी मतों से चुनाव में पराजित कर गोवर्धन मांझी छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार में संसदीय सचिव बने थे। डमरूधार पुजारी दो बार भाजपा से विधायक चुने गए, तो पिछले विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी जनक धुव ने भाजपा के प्रत्याशी रहे गोवर्धन मांझी को पराजित कर लभभग 15 साल बाद भाजपा की इस गढ़ में कांग्रेस की परचम लहरा के विधायक चुने गए हैं।
भले ही राजनीति के क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के यह तीनों नेता एक दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाते हैं लेकिन जब क्षेत्र की गंभीर समस्या की बात सामने आई तो तीनों नेता एक साथ एक मंच पर बैठकर लगभग आधे घंटे तक चर्चा करते दिखे और आपस में हंसी ठठोली करते भी रहे इसे देखकर मंच के नीचे बैठे लोगों ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए। इस तस्वीर को हमारे संवाददाता शेख हसन खान अपने कैमरे में कैद किया।
