Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जब बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव मोटर सायकल से ही निकल पड़े ग्रामीणों की समस्याएं सुनने 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव आज मंगलवार को मैनपुर दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात किया और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन समस्या समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान ग्राम गोना ,कुसियारबरछा , शोभा, जरहीडीह ग्राम में विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया वही दुसरी ओर मैनपुरकला मार्ग में पुल टुट गया है। MLA जनक ध्रुव पैदल नदी पार कर ग्रामीणों से मिलने मोटर सायकल से ही गांव पहुचे MLA को मोटर सायकल में अचानक आते देख ग्रामीणों में खुशी का ठीकाना न रहा देखते ही देखते पुरे ग्रामवासियों की भींड गोवर्धन मंच पर लग गई और देर शाम तक यहा ग्रामीणों की समस्याओं को MLA जनक ध्रुव ने सुना। इस दौरान MLA जनक ध्रुव ने देवगुडी सौन्दर्यीकरण, सी.सी रोड निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा किया साथ ही गांव के अन्य समितियों को भी स्वेच्छा अनुदान राशि देने की बात कही है। 

आज मंगलवार को विधायक जनक ध्रुव दोपहर 03 बजे टुटे पुल स्थल का निरीक्षण करने मैनपुरकला पहुचे इस दौरान ग्राम के सरपंच श्रीमती कमला बाई नागेश, तनवीर राजपुत, गजेन्द्र नेगी, सोनु यादव व ग्रामीणों ने MLA का स्वागत किया विधायक ने पैदल पुल का निरीक्षण किया। MLA जनक ध्रुव ने तत्काल लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के उच्च अधिकारियों को फोन लगाया तो अफसरों ने बताया कि पुल निर्माण के लिए करोड़ों रूपये की राशि स्वीकृत हुआ है। टेंडर की प्रकिया प्रारंभ हो गई है। टेंडर होते ही पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। MLA जनक धुव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द पुल निर्माण कार्य प्रांरंभ हो जायेगा नहीं हो मै स्वयं इस मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ आंदोलन करूंगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से बैजनाथ नेताम, भागवानी धु्व, बहादुर नेगी, भास्कर नेताम, भुनेश्वर नागेश, टीकम यादव, धनेश्वरी नागेश, सदाराम यादव, रज्जु नागेश, बिरबल नेगी, मंशाराम धु्रव, नारद धु्रव, रामसिंह यादव, खुबंचंद यादव, मंयक नेताम, बबलू नागेश, लक्ष्मण नेगी, देव यादव, जीतु नेगी , मनोज सिन्हा व ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित थे।