Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जब जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने मानवता का मिशाल पेश कर लग्जरी कार से उतरकर सड़क पर मरे हुए कुत्ते को अपने हाथों से हटाया

  • जिला पंचायत अध्यक्ष के इस कार्य की लोग कर रहे प्रशंसा, सोशल मीडिया में हो रहे जमकर वायरल 
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। जिला पंचायत के युवा अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने जो मानवता का मिशाल पेश किया है इसकी लोगों के द्वारा जमकर तारीफ किया जा रहा है। सोशल मिडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोगों के द्वारा उनके इस कार्य की प्रशंसा किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप क्षेत्र में अपने प्रवास के दौरान अपने वाहन से जाते समय सड़क के बीचों बीच एक मरे हुए कुत्ते को देखकर अपने वाहन को रूकवाते हैं।

बकायदा अपने हाथो से उस मरे हुए कुत्ते को सड़क किनारे सुरक्षित जगह में ले जाकर रखते दिखाई दे रहे है ज्ञात हो कि अज्ञात वाहन के द्वारा एक कुत्ते को कुचलकर भाग गये है और इस मार्ग से जब जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप का आगमन हुआ तो उन्होने मानवता का परिचय देते हुए वाहन से कुचले और मर चुके बेजुबान कुत्ते को सुरक्षित सड़क किनारे ले जाकर रखा ताकि अन्य वाहनो से यह और न कुचला जाये। उनका का मानना है कि सभी प्राणियों के प्रति लोगो के दिलो मे करूणा होना चाहिए और यह एक अच्छा कार्य है उनके इस सराहनीय कार्य का विडियों सोशल मिडिया मे जमकर वायरल हो रहा है और लोगो के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप का जमकर प्रशंसा कर रहे है।