जब विख शिक्षाधिकरी निकले निरीक्षण पर फिर देखकर दंग रह गए स्कूलों …
1 min read- महफूज आलम
बलरामपुर। विख लखनपुर के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव ने विकास खण्ड के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला पचफेडीपारा सुबह समय 10.25 बजे तक नहीं खुला था। कोई भी शिक्षक स्कूल में नहीं पहुंचा था।
स्कूल के बाहर छात्र-छात्राएं एवं मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोईया स्कूल खुलने एवं शिक्षकों के आने के इंतजार में खड़ी थी। निरीक्षण के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पलगड़ी में सोना गोडलीना तिर्की (शिक्षक एलबी) बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई। शासकीय प्राथमिक शाला पलगड़ी में निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। अध्ययन अध्यापन का कार्य सुचारू से संचालित होना पाया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केवरा समय 3.30 दोपहर पर बंद पाया गया जबकि उसी परिसर में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला केवरा संचालित होना पाया गया। निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये स्कूलों के शिक्षकों एवं बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों को स्पष्टीकरण जारी कर अवैतनिक करते हुए इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर को भेजी जा रही है।