Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खास खबर: गरियाबंद कलेक्टर जब अचानक पहुंचे कुल्हाडीघाट और राजीव को कंद मूल खिलाने वाली बल्दी बाई से की मुलाकात

  • विशेष पिछड़ी जनजाति ग्राम कुल्हाडीघाट बेसराझर, गौरवमुंड का पैदल निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद जिले के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर आज मंगलवार को दोपहर एक बजे के आसपास अचानक मैनपुर विकासखण्ड मुख्यालय से 18 किलोमीटर दुर घनें जंगलों के अंदर बसे विशेष पिछड़ी कमार जनजाति ग्राम कुल्हाडीघाट के दौरे पर पहुंचे कुल्हाडीघाट पहुंचे कलेक्टर ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपने हाथों से कंद मूल खिलाने वाली वृध्द कमार महिला बल्दी बाई के घर पहुंचे और उनसे हालचाल जाना उनके स्वास्थ्य के बारे में उनसे बात की। साथ ही बल्दी बाई को साल श्रीफल साडी व फल भेंट किया और पिछले दिनों बल्दी बाई के नाती बहू व बच्चें के प्रसव के दौरान मौत हो जाने पर संवेदना प्रकट किया।

कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने पैदल कुल्हाडीघाट ग्राम के गलियों का निरीक्षण किया। ग्रामीणाें से उनके रोजगार के सबंध में चर्चा किया। ग्रामीणाें ने बताया कि गांव में सौर उर्जा सोलर पंप बहुत दिनों से खराब पड़ा हुआ है, जिस पर तत्काल क्रेडा विभाग के अधिकारियों को सुधार करने का निर्देश दिया। इस दौरान ग्रामीणाें ने कुल्हाडीघाट में बालक आश्रम खोलने की मांग किया।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि यहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आने के बाद से बालक और बालिका आश्रम एकसाथ संचालित किया जा रहा था लेकिन पिछले चार पांच वर्ष पहले बालिका आश्रम ही संचालित हो रहा है और बालक आश्रम को बंद कर दिया गया है जिससे कई कमार आदिवासी बच्चें शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से बालक आश्रम कुल्हाडीघाट में खोलने की मांग किया है, कुल्हाडीघाट के निरीक्षण के बाद कलेक्टर वंहा से चार किलोमीटर दुर बेसराझर, और गौरवमुंड ग्राम का निरीक्षण करने पहुंचे गौरवमुंड में कमार जनजाति के लोगों ने सौर उर्जा पम्प के माध्यम से फल उद्यान लगाना चाह रहे हैं, जिसके लिए फैन्सींग करवाने की मांग किया जिस पर कलेक्टर ने तत्काल फैन्सीग करवाने का निर्देश और जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। इस दौरान इन ग्रामो में पेयजल स्वास्थ्य, शिक्षा, और बुनियादी सुविधाओं को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी है।

मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

कुल्हाडीघाट क्षेत्र के दौरे के पश्चात मैनपुर पहुचे कलेक्टर ने अचानक मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और कोविड – 19 टीकाकरण के सबंध में जानकारी लिया अस्पताल में मरीजों से चर्चा किया, साथ ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई के साथ समतलीकरण करने व पौधा रोपण करने का निर्देश दिया है और जल्द ही जीवन दीप समिति की बैठक रखने का निर्देश बीएमओ मैनपुर को दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम मैनपुर सूरज कुमार साहू, जिला चिकित्सा अधिकारी ए.आर. नवरत्न, मुख्यकार्यापालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव, बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, सरपंच धनमोतिन सोरी, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा, गणेश सोनी थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम , नागेन्द्र राणा, दामोदर नेताम,सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *