Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुलिस अधीक्षक जब खेतों के भीतर पहुंचकर ग्रामीणों से जाना उनका हालचाल, पुलिस कप्तान को अपने बीच पाकर ग्रामीण हुए गदगद

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • अति संवदेनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कई ग्रामो में फिर पहुचे अचानक गरियाबंद पुलिस अधीक्षक
  • गरियाबंद पुलिस अधीक्षक लगातार ओडिसा सीमा से लगे ग्रामो में पहुचकर ले रहे हैं जायजा

मैनपुर – गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर ठाकुर इन दिनाें लगातार वनांचल क्षेत्रो के ग्रामो तक पहुचकर ज़हां एक ओर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके समस्याओं को सुनकर तत्काल समस्या समाधान कर रहे हैं, वही दुसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्रो का जायजा भी ले रहे हैं। मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ओडिसा सीमा से लगे नक्सल प्रभावित कांफी संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम अडगडी, शोभा, गोना, मोतीपानी, भुतबेडा, कुचेंगा, गरीबा ग्राम में पहुचकर जंहा ओडिसा सीमा क्षेत्र का जायजा लिया वही ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके समस्याओें को जाना और कई समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया अचानक गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुचे, स्कूलो का निरीक्षण किया।

स्कूली छात्र छात्राओं से चर्चा किया अपने बीच जिले के पुलिस कप्तान को पाकर स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आये पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चो को मन लगाकर पढाई करने के लिए उनका हौसला अफजाई किया और युवाओं से भी चर्चा किया तथा उन्हे रोजगार के अवसर के सबंध में विस्तार से बताया। खेती किसानी कर रहे किसानों को बीच पहुचकर पुलिस अधीक्षक ने किसानों से मुलाकात किया किसानो ने बताया कि इन दिनों इस क्षेत्र में मक्का की बोआई कार्य किया जा रहा है और मक्का उत्पादन के सबंध में पुलिस अधीक्षक को किसानो ने विस्तार से बताया इस दौरान कई गांव में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा पुल पुलिया जैसे समस्या से भी अवगत कराया गया, सभी समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।

नशे से दुर रहने की अपील किया पुलिस अधीक्षक ने

क्षेत्र के दौरे पर पहुचे पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ इन दिनाें पखवाडा चलाया जा रहा है उन्होने सभी ग्रामीणों और युवाओं से हर तरह के नशे से दुर रहने की अपील की साथ ही नशीले पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के बारे में बताया और लोगो से कहा कि हर तरह की नशा हमारे सेहत के लिए ठीक नहीं है। वही नशा अपराध का प्रमुख कारण बनता जा रहा है। आज के युवा पीढी को नशे से दुर रहने की अपील किया, साथ ही क्षेत्र के ग्रामो में जल्द ही पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर नशे के खिलाफ अभियान के साथ ही स्कूली बच्चो के लिए खेलकूद का आयोजन रंगोली, पेंटिंग, कब्बडी, प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही, पुरे क्षेत्र में अचानक पुलिस अधीक्षक के दौरे से और अपने बीच पुलिस के आला अफसर को पाकर ग्रामीण खुश नजर आये साथ ही पुलिस अधीक्षक भी आम जनता से एक सामान्य रूप से मुलाकात किया कई गांवो व पाराटोला में पहुंचकर बकायदा खेतो में कार्य कर रहे ग्रामीणो से मुलाकात कर क्षेत्र की हालचाल जाना।