Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जब उदंती के उफनते नदी को हंडी के सहारे शिक्षको ने पार कर ध्वजारोहण करने पहुंचे हीरा खदान ग्राम पयलीखण्ड

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा थाम कर भारत माता की जयकारो के साथ उदंती नदी के बाढ़ को 40 मिनट में तैरकर पार किया शिक्षकों ने

मैनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव 75वीं वर्षगाठ पर मैनपुर क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है कि मैनपुर के दुरस्थ वनांचल और पूरे देश विदेश में हीरा खदान के नाम से मशहूर ग्राम पयलीखण्ड में ध्वजारोहण करने यहां प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक पारेश्वर कुमार पटेल, डेविड वर्मा, लक्ष्मण नेताम एवं उनके साथ जनप्रतिनिधि जयराम नागवंशी, विशाल सोरी, कैलाश नेताम, नयन नेताम, सुरेश नागेश, परमानंद नागेश, मोहन नेताम एवं मनोज नेताम ने उफनते विशाल उदंती नदी को गले तक बाढ़ के पानी को पारकर ध्वजारोहण करने स्कूल पहुंचे थे। जिसका चारो तरफ लोगो के द्वारा प्रशंसा किया जा रहा है।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 38 किलोमीटर दुर पयलीखण्ड ग्राम में ध्वजारोहण करने शिक्षको ने उदंती के उफनते नदी को हंडी के सहारे पार कर ध्वजारोहण करने स्कूल तक पहुंचना पड़ा ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनो तक मैनपुर क्षेत्र मे झमाझम बारिश और नदी नाले अपने पुरे उफान पर थे ऐेसे में विशाल उदती नदी के उस पार पयलीखण्ड प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल में ध्वजारोहण करने स्कूल के शिक्षको को नदी के बाढ को पार कर ध्वजारोहण करने जाना पडा और 3 शिक्षको ने जनपद सदस्य एवं ग्रामीणो के सहारे उफनते नदी को पार कर सुबह 7ः30 बजे पायलीखण्ड पहुचे शिक्षकों के इन साहस भरे कार्य का क्षेत्र मे लोग जमकर तारीफ कर रहे है।

प्रधानपाठक शिक्षक पारेश्वर पटेल ने बताया 14-15 अगस्त को भारी बारिश के चलते नदी मे बाढ का तेज बहाव था और गले तक पानी चल रहा था जिसे पार करने में 40 मिनट से भी ज्यादा समय लग गया। श्री पटेल ने बताया स्वतंत्रता दिवस 2019 में भी इस नदी में बाढ़ होने के कारण ऐसी ही पार किया था और वे 16 वर्षो से पयलीखण्ड में पदस्थ है।

उन्होने बताया उदंती नदी क्षेत्र के सबसे बड़ा नदी है और यह काफी चौड़ा है। वही दुसरी ओर शिक्षको व ग्रामीणो के द्वारा उफनते नदी को गले तक बाढ के पानी को पार कर स्कूल पहुच ध्वजारोहण किए जाने की जानकारी क्षेत्र में ग्रामीणों के माध्यम से लगने पर सोशल मिडिया वाह्टसाप व ग्रामीणों ने शिक्षको के इस साहसिक कदम का जमकर प्रशंसा कर तारीफ भी कर रहे हैं।

क्या कहते है अधिकारी

1. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर आर सिंह ने बताया पयलीखण्ड स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति पुरी तरह कर्तव्यनिष्ठ है और शिक्षकों का देश प्रेम का भावना उन्हे स्कूल तक ध्वजारोहण करने पहुचने के लिए बाढ का पानी भी नहीं रोक पाया। अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर ध्वजारोहण करने पहुचने वाले शिक्षकों की जितनी तारीफ किया जाये कम है ऐसे शिक्षको का पांच सितम्बर शिक्षक दिवस पर सम्मान किया जायेगा।