Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दीबाई को नहीं भूली कांग्रेस, वनमंत्री ने बल्दीबाई की आर्थिक मदद

1 min read

मैनपुर

वन मंत्री मोहमद अकबर ने जिले में कांग्रेस की पोस्टर लेडी बल्दीबाई को याद किया है। साथ ही उन्होंने बल्दी बाई को आर्थिक सहायता के रुप में 25 हजार रुपए और मकान निर्माण के लिए 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है. इसके साथ ही मंत्री अकबर बल्दी बाई की हाल-चाल समय-समय पर उनसे मिलने आने वाले लोगों लेते रहते हैं.

बता दें कि 17 जुलाई 1985 को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपने पत्नी सोनिया गांधी के साथ मैनपुर विकासखण्ड के कमार आदिवासी ग्राम कुल्हाडीघाट पहुंचे थे, उस वक्त राजीव गांधी ग्राम में लगभग एक घण्टा रुके थे और बल्दीबाई की झोपड़ी में बैठकर कंदमूल का सेवन किया था। उन्होंने कुल्हाड़ीघाट गांव को गोद लिया था.

इस दौरान श्री अकबर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास से जुड़ी अनेक यादें हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. ऐसे ही यादगार प्रवासों में वर्ष 1985 में उन्होंने मैनपुर के कमार आदिवासी ग्राम कुल्हाड़ीघाट में बल्दी बाई से मुलाकात कर उनके हाथों से कंदमूल खाया था. प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस रिश्ते को फिर से जीवंत कर गरीब बल्दी बाई को आर्थिक मदद पहुंचाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *