मीडिया में रोजगार की व्यापक संभावनाएं – डॉ. त्रिपाठी
- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर
रायपुर, दिनांक 24 अगस्त, 2021। मीडिया शिक्षण में बहुत विविधताएं और असीम संभावनाएं हैं। आज मीडिया शिक्षा अब स्थापित शिक्षण का विषय बन चुका है। मीडिया शिक्षा में दिन प्रतिदिन नए नए आयाम जुड़ते जा रहे हैं। मीडिया में कैरियर की व्यापक संभावनाएं हैं। यह बात कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने कही। वे डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोल रहे थे। राष्ट्रीय शिक्षा की अपेक्षाओं के संदर्भ में मीडिया शिक्षा और पत्रकारिता में नई संभावनाओं और उभरते अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया प्रशिक्षण में भाषा, कंटेंट, कंटेंट की समझ और तकनीक का उन्नत प्रशिक्षण देकर पेशेवर मीडिया प्रोफेशनल्स तैयार किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया प्रशिक्षण को और उन्नत बनाने के लिए सभी मीडिया संस्थानों को चाहिए कि मीडिया इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप अपने पाठ्यक्रमों को तैयार करें। साथ ही प्रायोगिक प्रशिक्षण पर अधिक बल दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मीडिया काउंसिल का गठन कर पत्रकारिता प्रशिक्षण को उसके दायरे में लाना चाहिए, जिससे कि मीडिया प्रशिक्षण को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि मीडिया में रोजगार के लिए किसी एक विषय का अब विशेषज्ञ होना आवश्यक हो गया है।
इसी के अनुरूप अब पाठ्यक्रमों का विकास भी किया जाना आवश्यक है कार्यक्रम को मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जयंत सोनवलकर, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशा शुक्ला, लेकसिटी यूनिवर्सिटी के प्रो. दिवाकर शुक्ला, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय महू के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार एवं मीडिया सलाहकार डॉ. सुरेन्द्र पाठक ने भी संबोधित किया।