Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य में वन्य प्राणी गौर घायल, ईलाज के लिए पहुंची राजधानी से डाॅक्टरों की टीम

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शुक्रवार को ईलाज के लिए जंगल सफारी ले जाने किया जा रहा है तैयारी

मैनपुर । राजकीय पशु वनभैंसोें के लिए पुरे देश में प्रसिध्द उदंती अभ्यारण्य में पिछले एक सप्ताह से एक गौर गंभीर रूप से बीमार हो गया है। घायल अवस्था में डुमरपडाव गांव के पास घुम रहा है। वन विभाग की टीम द्वारा लगातार इस बीमार गौर की देख रेख किया जा रहा है। आज गुरूवार को राजधानी रायपुर जंगल सफारी से डाॅ सोनम के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम पहुंचकर बीमार गौर का प्रारंभिक रूप से ईलाज प्रारंभ किया गया है।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने बतायाउ दंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने चर्चा में बताया कि मादा गौर की उम्र लगभग 12-13 वर्ष की है और खाई से गिरने के कारण यह घायल हो गया है। इसके शरीर में चोट लगने के कारण ज्यादा ईधर उधर नही चल पा रहा है। उदंती अभ्यारण्य के डुमरपडाव गांव के आसपास ही पिछले कई दिनो से घुम रहा है। वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की टीम लगातार गौर के हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। आज जंगल सफारी से डाॅक्टरो की टीम डाॅ सोनम के नेतृत्व में पहुचकर गौर का प्रारंभिक ईलाज किया है। गंभीर स्थिति को देखते हुए डाॅक्टरों की टीम गौर को ईलाज के लिए शुक्रवार 08 सितम्बर को जंगल सफारी ले जाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए अलग से वाहन आयेगी और विभाग इसी तैयारी में लगा हुआ है।