Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आप सभी के आशीर्वाद से निर्वाचित होने पर क्षेत्र की विकास में सदैव समर्पित रहूँगा- कांग्रेस प्रत्यासी विमल

Will always be dedicated in development - Congress candidate Vimal

बलौदाबाजार । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक10 के कांग्रेस पार्टी अधिकृत लोकप्रिय प्रत्याशी विमल साहू का चुनावी प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा है। समर्थकों की पूरी फौज युवा नेता को विजयी बनाने के लिए दिन रात अथक परिश्रम कर गॉव टू गांव हर घर में मतदाताओं से सम्पर्क साधते हुए पक्ष में वोट देने की अपील किये जा रहे हैं। विमल साहू शुक्रवार को क्षेत्र के गांव पैसर में मतदाताओं से रूबरू होकर आशीर्वाद लिए एवं सम्बोधित करते हुए मतदाताओं से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से यदि मैं आपके क्षेत्र से निर्वाचित होता हूं तो आपके क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित भाव से सेवा करते रहूँगा।आगे कहा कि आप सभी मुझे एक बार विजय बनाकर सेवा करने का सौभाग्य दीजिए निश्चित ही मैं सभी के सुख दुःख में सदैव खड़ा रहूँगा।पैसर में विमल साहू के साथ टेकराज साहू, योगेश साहू, शिव कैवर्त, जयराम कैवर्त, छत राम कैवर्त, घनाराम कैवर्त सहित सैकड़ों ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *