मिलकर करेंगे बापू के सपनों को साकार भूमिपूजन के दौरान सभापति ने कहा ..विकास कार्य पर होंगे 24 लाख खर्च.. मिलकर भरेंगे मुखिया के सपनों में रंग
1 min readबिलासपुर -:- देश की पैंसठ प्रतिशत आबादी आज भी गांव में रहती है। गांव के हिस्से में हमेशा अभाव रहता है। बावजूद इसके शहर की खुशहाली के लिए सब कुछ करता है। यह बात जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने खैरा में विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कही। अंकित ने कहा..अब ऐसा नहीं होगा। गांव समृद्ध होने के साथ ही सुख सुविधा वाला भी होगा क्योंकि प्रदेश सरकार ने ठान लिया है। कि जब तक गांव मजबूत नहीं होगा तब तक समग्र विकास की संकल्पना अधूरी है। हमें महात्मा गांधी के निर्देशों का पालन करते हुए गांव को समृद्ध बनाना होगा
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरा में 24 लाख रूपयों के विकास कार्य का तोहफा दिया है। गौरहा ने खैरा में स्थानीय जनप्रतिनिधिोयों और जिला पंचायत अधिकारियों के साथ भूमि पूजन किया। उन्होने बताया कि शासन ने स्थानीय लोगों की मांग पर मुक्तिधाम शैड, प्रतीक्षालय,प्राथमिक और मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के अलावा,पचरी,नलकूप खनन के लिए 24 लाख रूपए दिए हैं। इस राशि ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा साथ ही प्रदेश सरकार ने यह भी एलान किया है कि समय समय पर अन्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर राशि में कमी नहीं होने दी जाएगी।
जिला पंचायत सभापति ने बताया कि महात्मा गांधी ने कहा है कि भारत की आत्मा और भारतीयता का निवास गांव में है। वर्धा में कार्यशाला के दौरान प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश का विकास गांधी के सपनों के अनुसार आधुनिक ढांचे में ढालकर किया जाएगा। ताकि सुविधाओं किए ग्रामीण आबादी को शहर पलायन नही करना पड़े। स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री भी ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिये संकल्पित है और यह उन्हीं का प्रयास है जो ग्राम पंचायतों में विकास का सपना अब साकार होते दिख रहा है।
अंकित ने कहा. हमने कोरोना काल में गांव को शहर का पेट भरते देखा है। इस दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने ही देश की गिरती अर्थव्यवस्था को थामकर रखा। क़डवा सच है कि ग्रामीण जीवन..हमेशा अभाव भरी जिन्दगी को जीता है। उत्पादन भरपूर करता है लेकिन सुविधाओं के अभाव में अपने आपको असहाय पाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश के मुखिया ने ठाना है कि स्वालम्बी गांव का विकास शहरी अन्दाज में किया जाएगा। सरकार ने गांवों के विकास को केन्द्र में रखते हुए योजनाओं को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में आज खैरा में स्थानीय लोगों की मांग पर 24 लाख के विकास कार्यों को लेकर भूमि पूजन का मौका मिला। अंकित ने बताया कि ग्रामीण जन जीवन के विकास को लेकर राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। हम सब कंधे से कंधा मिलाकर महात्मा गांधी और सीएम के के सपनों को साकार करेंगे।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत ब्लाक पंचायत अधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अनिता लक्ष्मी नारायण कोहली और गणमान्य लोग मौजूद थे।