Recent Posts

November 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

19 जुलाई से लापता दीपक डड़सेना की मौत अनसुलझा रहस्य ? क्या मौत की गुत्थी सुलझा पायेगी पिथौरा पुलिस ?

1 min read

शिखा दास, पिथौरा (महासमुँद)

कल पिथौरा NH53 के पास स्थित मालती डबरी तालाब के आसपास सड़क के नीचे गडढे में भरे पानी में सड़ी गली लाश मिलने की खबर से हड़कम्प मच गया सनसनी फैल गयी । मौके पर पुलिस तुरन्त पहुँची ।

:पुलिस पशोपेश में थी कि लाश किसकी होगी ?

गुमशुदा इँसान की REPORT पर भी नजर दौड़ाया गया ।
लाश बुरी तरह से सड़ीगली थी व बदबूदार । क्षतविक्षत लाश को पहिचानना मुश्किल था पर उसके कपड़े देखकर परिजनों ने पहिचाना और शिनाख्त 19 की शाम से लापता दीपक डड़सेना के रुप में हुई कल 24/7/ की रात को । इतनी क्षत विक्षत थी कि अगर कपड़े के अँश नही रहते तो 5 दिन पुरानी दीपक की लाश पहिचान में ही नही आती ।

19 तारीख की शाम 7 बजे शीघ्र लौट आने की बात कह कर निकला था दीपक। वह समीप के फोरलेन में टहलने भी जाता था । घर वालों ने रात भरप्रतीक्षा किया और 20को SOCIAL MEDIA में भी लापता करके PHOTO खूब वायरल हुआ । थाना में भी सूचित किया गया ।परिजनो ने अपने स्तर पर खूब पता किया ।

पर कल सब्र का बाँध टूट गया जब कपड़ा देखकर पहिचाने लाश की कि यह लापता दीपक ही हैं.
5वे दिन दीपक मिला भी तो क्षतविक्षत लाश के रूप में ।

मालती डबरी से चन्द मीटर ही दुर है मृतक दीपक का घर ।पोस्टमार्टम REPORT का इंतजार हैं । ईश्वर डड़सेना के पुत्र दीपक की गुमशुदगी के 5दिन बाद लाश मिलने से पूरा नगर परिक्षेत्र शोकमग्न हो गया । मृतक विवाहित है उसका 1वषॆ का मासूम पुत्र पिता की मौत से अनजान हैं ।

गमो का पहाड़ टूट पड़ा माता पिता पर
दुःखद स्थिति यह कि स्व,दीपक के माता पिता की कि कुछ वषॆ पूर्व ही दीपक के दो भाई accident में मारे ग ये थे । दो बेटो के गम से उबर नही पाये थे । असामयिक मौत तीसरे बेटे की देखनी पड़ी ।

ईश्वर डड़सेना के मात्र 3पुत्र थे और तीनो बेटों को खोने का गम मातापिता के लिये कितना भारी सदमा हैं यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। थानाप्रभारी श्रीमान स्वणॆकार ने कहा हर ANGLEसे होगी जाँच हत्या आत्महत्या या जो भी हो कारण ।

पेशे से राजमिस्त्री था ( उम्र32वषॆ) दीपकडड़सेना ।
पिथौरा की समीपस्थ राजासेवैया पँचायत का है मामला पुलिस जाँच में जुटी । मृतक MOBILE घर पर ही छोड़कर गया था । स्व. दीपक का यह मासूम बेटा तो पिता अब कभी नही आयेँगे यह भी नही जानता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *