Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गोहरापदर हायर सेंकेडरी स्कूल भवन निर्माण के लिए विधायक डमरूधर पुजारी के प्रयास से 95 लाख 35 हजार की मिली स्वीकृति

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक डमरूधर पुजारी के प्रति जताया आभार
  • विधायक पुजारी के पिता पूर्व विधायक स्वः बलराम पुजारी के प्रयास से ही गोहरापदर में लगभग 30 वर्ष पहले हायर सेंकेडरी स्कूल का मिला था सौगात

मैनपुर – दो दशक से गोहरापदर हायर सेकंडरी स्कूल के मूल भवन की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। भवन नहीं होने के चलते किसी तरह अत्तिरिक्त कक्ष में अध्यापन कार्य सम्पन्न करवाया जा रहा था। ऐसे में ग्रामीण लगातार इस भवन को बनाये जाने की मांग जिम्मेदारों के सामने रख रहे थे। वहीं एक बार फिर ग्रामीणों के द्वारा मांग से अवगत करवाये जाने के बाद बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने उच्च स्तर पर चर्चा कर प्रयास करना शुरू किया। विधायक ने विधानसभा में वस्तुस्थिति की जानकारी देकर नया भवन स्वीकृत किये जाने की मांग रखी। वहीं विधायक डमरूधर पुजारी के प्रयास से गोहरापदर के हायर सेकंडरी स्कूल के मूल भवन के लिए 95 लाख 35 हजार की स्वीकृति मिली हैं। गोहरापदर में लंबे समय से मूल भवन की मांग पुरी होने पर मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने विधायक डमरूधर पुजारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। गुरुनारायण तिवारी ने कहा कि यह बहुत पुराना लंबित मांग था। ऐसे में जब विधायक डमरूधर पुजारी के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने ग्रामीणों की महत्वपूर्ण मांग को गम्भीरता से लेते हुए पत्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। श्री तिवारी ने कहा कि विधायक डमरूधर पुजारी के लगातार इस भवन की स्वीकृति के लिए प्रयासरत थे, वहीं आज उनके प्रयास को सफलता मिली।

डमरूधर के पिता के प्रयास से संस्था खोले जाने की मिली थी स्वीकृति

गोहरापदर मंडल के अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने बताया कि वर्ष 1991-92 के दौरान गोहरापदर हायर सेकंडरी स्कूल खोले जाने को लेकर बिन्द्रानवागढ के वर्तमान विधायक डमरूधर पुजारी के पिता एंव पूर्व विधायक स्वर्गीय बलराम पुजारी ने बहुत ज्यादा प्रयास किया था। स्वः बलराम पुजारी पूर्व विधायक के प्रयास से गोहरापदर में हायर सेकंडरी स्कूल खोले जाने की स्वीकृति मध्यप्रदेश की तत्कालीन बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री रहे सुंदरलाल पटवा और आदिम जाति कल्याण मंत्री बलिराम कश्यप के कार्यकाल में वह मांग पूरा हुआ था । श्री तिवारी ने बताया कि संस्था खोले जाने की अनुमति मिलने के बाद लगभग 7 साल तक किसी तरह अन्य भवनों में स्कूल संचालित किया जा रहा था। इस दौरान अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति मिलने के बाद वहां जब भवन बनकर तैयार हुआ तो अत्तिरिक्त कक्ष में ही अध्यापन का कार्य संम्पन हो रहा था, मूल भवन की स्वीकृति को लेकर क्षेत्र के लोग लंबे समय से प्रयासरत थे। वहीं शासन-प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई जा रही थी। ऐसे में विधायक डमरूधर पुजारी ने 20 वर्ष से लंबित मूल भवन के मांग को पूरा कर आमजनों की एक बड़ी समस्या को हल करते हुए उन्हें राहत देने का काम किया हैं।

भाजपाइयों ने जताया हर्ष
विधायक डमरूधर पुजारी द्वारा गोहरापदर में हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए लाखों रूपये स्वीकृत कराये जाने पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बोधनराम नायक,हलमन धुर्वा,खगेश्वर नायक,मंडल महामंत्री तानसिंग मांझी, मोहित यादव,महेंद्र प्रताप धुर्वा,देवानंद पाथर, जयराम साहू,लम्बोदर साहू,सोनसाय यादव,राजेन्द्र यादव,प्रेमसिंग यादव,अशोक नागेश,नलसाय बीसी, गोवर्धन मरकाम,बेनुराम नागेश,अशोक नागेश, अनिल अग्रवाल,तेजनारायण साहू,दीपचंद्र कश्यप,गणेशराम नागेश,कीर्तनराम यादव,विजय मांझी,अर्जुन पोर्ते के साथ ही भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओ ने विद्यायक पुजारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *