पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन और युवाओं के उर्जा से पार्टी को बिन्द्रानवागढ विस में मजबूत बनाना है – भावसिंह साहू
पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन और युवाओं के उर्जा से पार्टी को बिन्द्रानवागढ विधानसभा में मजबूत बनाना है – भावसिंह साहू
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू का मैनपुर में आत्मीयता के साथ स्वागत बैठक में क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा
राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुचकर राजीव को कंद मूल खिलाने वाली वृध्द महिला बल्दी बाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया
हसन खान मैनपुर –
गरियाबंद जिला कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष भावसिंह साहू आज सोमवार को पहली बार मैनपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उनका आत्मीयता के साथ स्वागत किया, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पुरे विकासखण्ड क्षेत्र से पहुचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा, बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पुराने वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जो अपने घर में बैठ गए है .
उन्हे सम्मान देना पडेगा साथ ही वरिष्ठ बुजूर्ग कार्यकर्ताओ के मार्गदर्शन सेे बिन्द्रानवागढ क्षेत्र में कांग्रेस को और अधिक मजबूत बनाना पड़ेगा. उन्होने कहा हमारे युवा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे गांव गांव पहुचकर छत्तीसगढ प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुचाए और सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र के लोगो को लाभ दिलाए श्री साहू ने आगे कहा बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में लगातार पार्टी की हार से कार्यकर्ताओ को निराश नही होना है.
प्रदेश में हमारे कांग्रेस सरकार है हर वार्ड स्तर पर युवाओं और बुजूर्गो ,वरिष्ठजनों को पार्टी से जोडने के लिए संघन कार्यक्रम चलाया जाऐगा विधानसभा क्षेत्र के एक एक कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है, और पुराने सभी गिले शिकवा को भुलकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने कार्य करना है, इस क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना के संकट की इस घडी में प्रदेश के लोगो की परेशानी को दुर करने अनेक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है, गांव गांव लोगो को रोजगार दिया जा रहा है, वनोपज संग्रहण में मूल्य वृध्दि किया गया है , और तो और इस संकट की घडी में सरकार मुफ्त चावल वितरण किया है, हम सब को पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए आज संकल्प लेने की जरूरत है। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन लेना जरूरी है और हर बैठक व पार्टी के कार्यक्रमों में उन्हे आमंत्रित किया जाना जरूरी है साथ ही ज्यादा से ज्यादा युवा उर्जावान कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन से जोडकर पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही है।
क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता जन्मजय नेताम ने कहा इस क्षेत्र में आज किसान बहुत परेशान है आज भी सैकडो किसानों का कर्जा माफ नही हुआ है, कई सिचाई परियोजनाए अधुरे है, गांव गांव पक्की सडक की जरूरत है कांग्रेस के सरकार में इन सभी समस्याओ का समाधान आवश्यक है। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार हमे सोचने के लिए मजबूर करती है और हमें पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पुरानी बातो को भुलकर सभी को एक मंच में आना पडेगा उन्होने कहा इसके पहले बिन्द्रानवागढ में कांग्रेस से विधायक ओंकार शाह, ईश्वर सिंह पटेल, खामसिंह कोमर्रा और तो और पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी यंहा से कांग्रेस से विधायक रहे है, संगठन के एकता संगठन को मजबूत करने इनके द्वारा जो कार्य किया गया है, उसे भुलाया नही जा सकता । इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव , ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, जन्मजय नेताम, दुर्गाचरण अवस्थी, नजीब बेग, प्रवीण बाम्बोडे, बलदेव राज ठाकुर, रामकृष्ण ध्रुव , डाकेश्वर नेगी, शाहिद मेमन, इंदर धु्रव, अशोक दुबे, अनीश सोलंकी ,इम्तियाज मेमन, तनवीर राजपूत, निहाल सिंह नेताम, गेदलाल यादव, भागीरथी सिन्हा, आदु साहू ,सहित बडी संख्या में कांग्रेस युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।
काण्डेकेला के सरंपच दो दर्जन लोगो के साथ कांग्रेस प्रवेश किया
मैनपुर पहुचे जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू के सामने आज काण्डेकेला के सरपंच नदंकिशोर कोमर्रा, पंचगण तारक प्रधान, पुस्तम मांझी, केशर कोमर्रा, राजकुमार मांझी सहित लगभग दो दर्जन लोगो ने कांग्रेस प्रवेश किया जिन्हे जिला अध्यक्ष ने पुष्पहार पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश दिलाई।
राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुचकर बल्दी बाई का लिया आशीर्वाद
मैनपुर के दुरस्थ वनांचल राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुचकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू ने सबसे पहले राजीव जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया और राजीव गांधी को अपने हाथो से कंद मूल खिलाने वाली वृध्द कमार महिला बल्दी बाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया इस दौरान बल्दी बाई व सभी कुल्हाडीघाट वासियों ने मुख्यमंत्री को कुल्हाडीघाट आने का निमंत्रण जिला अध्यक्ष को दिया साथ ही कुल्हाडीघाट में शासन के योजनाओं के तहत चल रहे गौठान निर्माण व विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया पश्चात मैनपुर के भाठीगढ मे क्वारेंटाइन सेंटर पहुचकर जायजा लिया यहा क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगो ने बेहतर सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है ऐसा उन्होने बताया। भाठीगढ में क्षेत्र के काफी पुराने वरिष्ठ बुजूर्ग कांग्रेस नेता रामेश्वर नेगी से मुलाकात करने व उनके स्वास्थ्य हालचाल जानने उनके घर पहुचे इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी भी उपस्थित थे।