Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिलाओं ने मनाया तीज

1 min read
Women celebrated Teej

ब्रजराजनगर। स्थानीय दादी राणीसती समिति एवं  अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में तीज मेला का आयोजन किया गया। यह तीज मेला स्थानीय जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में किया गया। अपराह्न 3 बजे से शुरु हुआ यह तीज मेला रात करीब 7 बजे तक चला। इस मेले के आयोजन में महिलाओं द्वारा कई आकर्षक खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए थे। वहीं फूल और पत्तियों से झूले भी सजाए गए थे, जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं ने झूला झूल कर सावन के तीज का लुत्फ उठा रही थी। तो वहीं महिलाओं द्वारा कैरम प्रतियोगिता तथा तंबोला (हाउजी) भी खेला गया, तो आकर्षक बुटीक के स्टॉल भी लगाए गए थे। मालूम हो यह तीज मेला गत कई वर्षों से इसी तरह महिलाओं द्वारा किया जाता रहा है।

Women celebrated Teej

इस मेले में मारवाड़ी समाज के साथ साथ अन्य समाज की महिलाएं भी हिस्सा लेती हैं। इस बार यह मेला दो संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया गया था इसमे सताधिक महिलाए,बालिकाए तथा बच्चों ने हिस्सा लिया था इस सावन के तीज मेले को सफल बनाने में दादी राणीसती की अध्यक्षा सारदा अग्रवाल, सचिव भगवती ग़ोयल,मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा सुमन अग्रवाल, सचिव सिमी रुंगटा के साथ,अनिता जेन,अनिता अग्रवाल, सुनीता ग़ोयल,मीना ग़ोयल, रमा अग्रवाल, सुनीता बंसल,सबिता सितानी, बिना सितानी,रश्मि अग्रवाल, रेणु खेमका,रेणु ग़ोयल, कमला संघई,राधा ग़ोयल,कोसल संघई,पिंकी ड्रोलिया,मधु अग्रवाल,निमर्ला अग्रवाल, रीता रुंगटा, आदि के साथ दोनो ही संस्था के कई सदस्याओं का मुख्य योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *