Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ में पहली बार आत्म समर्पित महिला नक्सली 15 अगस्त को देंगीं तिरंगें को सलामी

Women naxalites will give salute to tricolor

दंतेवाड़ा । 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर काला झंडा फहराने वाली समर्पित महिला माओवादी पहली बार देंगी तिरंगे को सलामी ।  साथ ही  पहली बार दंतेवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस पर  होने वाली परेड को महिला कमांडो लीड करेंगी इस लिहाज से परेड बेहद ही खास होगी । बरसों से जंगलों में भटकते काले झंडे को सलाम करने वाले नक्‍सली स्‍वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराएंगे । इतना ही मुख्‍य समारोह में सबके सामने परेड के बाद राष्‍ट्रीय ध्‍वज को सलामी देंगे । स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त पर यूं तो पूरे में देशभक्ति का जलवा रहता है, लेकिन इस बार छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अलग उत्‍साह नजर आ रहा है ।

Women naxalites will give salute to tricolor

इनमें पुलिस विभाग का परेड खास रहेगा । देश में यह पहला मौका होगा जब जिले के मुख्‍य समारोह में तिरंगे को अन्‍य जवानों के साथ आत्‍मसमर्पित नक्‍सली भी सलामी देंगे । इसके लिए वे अधिकारियों से दिशा निर्देश लेकर मैदान पसीना बहा रहे हैं ।  दंतेवाडा डीएसपी दिनेश्वरी नंद के नेतृत्व में दंतेश्वरी फाइटर्स व बस्तरिया बटालियन की महिला कमांडो परेड को लीड करेंगी ।  अब तक केवल पुरुष जवान ही परेड को लीड करते आये है लेकिन अब पहली बार महिला प्लाटून को परेड को लीड करने की कमान सौंपी गई है । इस परेड में परेड कमांडर  व परेड टूआइसी दोनो महिला ही होंगी । वहीं इस परेड का एक अन्य खास पहलू यह भी है कि हार्डकोर  सरेंडर महिला माओवादी भी इस परेड में शामिल है । अब तक जो महिला माओवादी नक्सल संगठन  में रह कर स्वतंत्रता दिवस के दिन काला झंडा फहराया करती थी ,अब वही महिलाएं माओवाद  संगठन को छोड़ कर मुख्यधारा में जुड़ कर दंतेश्वरी फाइटर्स का हिस्सा बनी है । बतादें कि  पहली बार ऐसा होगा कि ये सरेंडर महिला माओवादी स्वतंत्रता दिवस के दिन परेड कर तिरंगे को सलामी देंगी । साथ ही ये सरेंडर महिला माओवादी उस महिला प्लाटून दंतेश्वरी फाइटर्स का हिस्सा है जो इस परेड को लीड करेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *