छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर इकाई की महिलाओं ने परिचय सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी
बलौदाबाजार। आगामी दिसम्बर माह 2019 के 29 दिसम्बर दिन रविवार को छत्तीसगढ़ निषाद समाज के रायपुर महानगर एवं रायपुर महानगर महिला समिति इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी रायपुर के रायपुरा स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर के स्थान पर अब शहीद स्मारक भवन रजबंधा मैदान में होने वाले छत्तीसगढ़ निषाद समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों में रायपुर महानगर महिला इकाई समिति की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी निरन्तर जारी है।सक्रिय भागीदारी का परिचय देते हुए रायपुर महानगर महिला समिति का वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती मीना निषाद के नेतृत्व में आज समाज की युवतिया एवं महिलाओं ने सहभागिता निभाते हुए घर घर जाकर निषाद समाज के शादी योग्य युवक युवतियों को परिचय सम्मेलन की जानकारी देकर फार्म भरने में सहयोग दे रहे हैं।इसके अलावा फार्म भरने वाले इच्छुक युवक युवतियों के माता पिता से चर्चा कर सम्मेलन में उपस्थिति के लिए आग्रह करते हुए दिख रहे हैं। रायपुर महानगर की निषाद महिला समिति के सदस्यों की उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों को देख कर हर कोई भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थिति देने की बात कर रहे हैं।महिलाओं की जुझारू एवं सक्रियता से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम के आयोजन में रायपुर महानगर की महिला समिति का अतुलनीय योगदान है।
छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर के वर्तमान अध्यक्ष बसंत निषाद एवं रायपुर महानगर इकाई महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती मीना निषाद ने बलौदाबाजार जिला निवासी हमारे संवाददाता गोलू(राजीव) कैवर्त कोयुवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन के संबंध में चर्चा करते हुए बताए कि उनका एवं निषाद समाज लक्ष्य है कि निषाद समाज के हर वर्ग की अविवाहित युवक युवतियों को एक अच्छा मंच और अवसर मिले की वह अपने लिए एक अच्छा और योग्य जीवन साथी की तलाश एक ही मंच पर कर सके इस मंच के माध्यम से एक अच्छा और योग्य जीवन साथी की तलाश तो पूरा होती है साथ ही साथ समय और रुपये की बचत होती है।परिचय सम्मेलन का हमारा उद्देश्य सदैव यही रहा है कि इस प्रकार के आयोजन से खर्चीली शादी पर रोक लगाना है,एवं समाज के लोग को शिक्षा के मूल उद्देश्य की तरफ ले जाना है।आगे चर्चा में श्रीमती निषाद ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों में रायपुर महानगर के महिला समिति इकाई के अलावा रायपुर महानगर पुरुषों की इकाई भी अपनी अतुलनीय योगदान दे रहे हैं ।सभी को जिलेवार जिम्मेदारियां प्रदान किये जा चुके हैं ।परिचय सम्मेलन के संबंध में यह भी बात बताया कि विवाह योग्य अविवाहित युवक युवतियों के अलावा विधवा विधुर एवं तलाकशुदा भी परिचय सम्मेलन सम्मिलित होकर परिचय दे सकते हैं।पंजीयन के लिए फार्म रायपुर महानगर इकाई के सदस्यों से संपर्क करने के अलावा फार्म भरते वक्त वर्तमान रंगीन पासपोर्ट साईज फ़ोटो चस्पाकर कर सम्पूर्ण विवरण के साथ भरे हुए फार्म को समिति के पास स्वयं उपस्थित होकर या अन्य परिचितों के माध्यम से निर्धारित समय के भीतर जमा करना होगा ।पंजीयन का कार्य प्रारंभ है अंतिम तिथि 24 दिसम्बर निर्धारित होने की भी जानकारी दिये।गौरतलब हो कि श्रीमती मीना निषाद के साथ जयन्ती निषाद ,कुमारी निषाद ,ललिता पारकर,राधिका निषाद, रुक्खमणि कैवर्त, नामिता निषाद, मोनिका निषाद, शीलानिषाद, ललिता निषाद, लक्ष्मी निषाद सहित सभी लोग का सराहनीय योगदान दिखाई दे रहा है।